महिला की मौत, पति घायल

दुखद . डोंक पुल के समीप मारुति ने बाइक व साइकिल में मारी ठोकर जिले में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पोठिया : चिचुवाबाड़ी-पोठिया पीडब्लूडी मुख्य पथ के डोंक पुल के समीप तेज रफ्तार मारुति कार ने मोटरसाइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 5:13 AM

दुखद . डोंक पुल के समीप मारुति ने बाइक व साइकिल में मारी ठोकर

जिले में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
पोठिया : चिचुवाबाड़ी-पोठिया पीडब्लूडी मुख्य पथ के डोंक पुल के समीप तेज रफ्तार मारुति कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारते हुए पीछे से साइकिल सवार को ठोकर मार दी. घटना में साइकिल पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
उधर, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार भैंसलोटी पावर हाउस ठाकुरगंज से साइकिल पर सवार होकर महावती देवी 44 वर्ष मायके सारोगोड़ा पंचायत के हल्दीबाड़ी गांव अपने पति के साथ जा रही थी कि डोंक पुल के समीप तेज रफ्तार मारुति ने पहले मोटर साइकिल को टक्कर मारते हुए साइकिल को भी टक्कर मार दी. साइकिल पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पति धन लाल सिंह और मोटर साइकिल सवार मजीबुर्रहमान मदारी डांगा ठाकुरगंज निवासी बुरी तरह से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के एक घंटे बाद तक भी मृतका महावती देवी अपने जीवन और मौत से लड़ रही थी़
लेकिन इसी रास्ते से होकर आते-जाते राहगीर ने घायलों की सुधि नहीं ली. उधर, सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचती तब तक महावती की मौत हो चुकी थी़ वहीं घायल धनलाल सिंह तथा मजीबुर्रहमान को ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया गया़ मौके पर तैनात चिकित्सक पीके चंद्रा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया़ मुजीबुर्रहमान को काफी चोटें आयी है व धनलाल सिंह की भी स्थिति गंभीर बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version