बहादुरगंज पंसस की बैठक में पीएचसी की घटना छायी

बहादुरगंज : पूर्व से निर्धारित पंचायत समिति की आयोजित बैठक के दौरान भी आज सोमवार को पीएचसी प्रकरण का मुद्दा गहमागहमी के बीच छाया रहा़ जहां समिति के जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से हॉस्पिटल प्रकरण में उपजे हालात की घोर निंदा की़ वहीं परिसर में बीते 3-5 दिनों से जारी ठप स्वास्थ्य सेवा की यथाशीघ्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 5:24 AM

बहादुरगंज : पूर्व से निर्धारित पंचायत समिति की आयोजित बैठक के दौरान भी आज सोमवार को पीएचसी प्रकरण का मुद्दा गहमागहमी के बीच छाया रहा़ जहां समिति के जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से हॉस्पिटल प्रकरण में उपजे हालात की घोर निंदा की़ वहीं परिसर में बीते 3-5 दिनों से जारी ठप स्वास्थ्य सेवा की यथाशीघ्र बहाली पर जिला प्रशासन से पहल करने संबंधी प्रस्ताव भी पास किया गया. इससे पहले बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने हॉस्पिटल प्रकरण में दर्ज प्राथमिकी में यहां के प्रखंड उपप्रमुख अफाक आलम व एक मीडिया कर्मी सहित चुनिंदे कुछेक निर्दोष लोगों के नाम घसीटे जाने पर भी आपत्ति जाहिर की गयी एवं जिला प्रशासन से निर्दोष लोगों को इस मामले से मुक्त किये जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया.

प्रखंड प्रमुख कौशरी बेगम ने बैठक के उपरांत इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पीएचसी प्रकरण में हम सभी पूरी घटना क्रम से व्यथित है़ उधर बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि बैठक के दौरान विकास कार्य के मुद्दे पर मुख्य रूप से मनरेगा के तहत योजना के ठोस संचालन पर भी प्रस्ताव लिया जा सका़ जिसमें पंचायत स्तर की ग्राम सभा से अनुमोदित योजना को ही पंचायत समिति की बैठक में पारित करने संबंधी तथ्य शामिल है़ बैठक में उप प्रमुख अफाक आलम, मनरेगा पीओ तहसीना अंजुम, जीपीएम विष्णु कुमार सिन्हा सहित अधिकांश ही पंचायतों के मुखिया व पंसस मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version