नगर परिषद की बैठक में नप के स्थायी कर्मियों को छठा वेतनमान दिये जाने की अनुशंसा की गयी
Advertisement
नप के स्थायी कर्मियों को छठा वेतनमान
नगर परिषद की बैठक में नप के स्थायी कर्मियों को छठा वेतनमान दिये जाने की अनुशंसा की गयी किशनगंज : किशनगंज नगर परिषद के स्थायी कर्मचारियों को छठा वेतनमान का लाभ मिलेगा़ सोमवार को नप सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक में स्थायी कर्मियों को दिसंबर माह से छठा वेतनमान दिये जाने की अनुशंसा की […]
किशनगंज : किशनगंज नगर परिषद के स्थायी कर्मचारियों को छठा वेतनमान का लाभ मिलेगा़ सोमवार को नप सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक में स्थायी कर्मियों को दिसंबर माह से छठा वेतनमान दिये जाने की अनुशंसा की गयी. बोर्ड की बैठक में नगर के विकास एवं साफ सफाई को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. नप क्षेत्र के प्रमुख चौराहों में उपेक्षित कबीर चौक एव हलीम चौक के जीर्णोद्धार करने संबंधी प्रस्ताव पारित हुआ़ शहर में साफ-सफाई के लिए कचरा उठाने के लिए कम्पेक्टिग मशीन की खरीदारी पर सहमति बनी़ हर वार्ड को रोशन से चकाचौंध के लिए प्रत्येक वार्ड को 7-7 एलइडी वेपर लाइट दिये जायेंगे़ कई वार्ड पार्षदों ने नगर
परिषद में वर्षों से कार्य कर रहे मानदेय कर्मी को स्थायी नियुक्ति का मामला उठाया गया़ बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि मानदेय कर्मी की स्थायी नियुक्ति के लिए विभाग को अनुशंसा किया जायेगा़ इसके अलावा दो सफाई कर्मी का अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का प्रस्ताव पारित किया. बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष आंची देवी जैन ने किया़ इस बैठक में नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, वार्ड पार्षदों में पूर्व नप उपाध्यक्ष व वार्ड आयुक्त कलीमुद्दीन, माधव मोदी, देवेन यादव, असगर अली पीटर, मनोज गट्टानी, मो अब्दुल्लाह, कौशरी बेगम, इंद्रदेव पासवान, मो कलीमुद्दीन, रिजवाना खातुन, मीनाक्षी दास, मनीष जालान, अनिल कुमार पासवान आदि अन्य कई वार्ड पार्षद मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement