धर्मकांटा से वजन कर दें अनाज
एसडीओ एवं अन्य सदस्य किशनगंज : अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक की अध्यक्षता में अनुमंडलीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी़ शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित इस बैठक में किशनगंज, बहादुरगंज एवं पोठिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जो सभी संबंधित प्रखंड के बीडीओ हैं के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की़ तीनों […]
एसडीओ एवं अन्य सदस्य
किशनगंज : अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक की अध्यक्षता में अनुमंडलीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी़ शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित इस बैठक में किशनगंज, बहादुरगंज एवं पोठिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जो सभी संबंधित प्रखंड के बीडीओ हैं के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की़ तीनों पदाधिकारियों से अनुपस्थिति को लेकर स्पष्टीकरण पूछने एवं संतोषप्रद जवाब नहीं प्राप्त होने पर अनुशासनिक कार्रवाई हेतु डीएम को प्रतिवेदन करने एवं निकट वर्ती प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को प्रभार देने के लिए डीएम से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया़
बहादुरगंज विधायक प्रतिनिधि फैयाज आलम एवं अनुश्रवण समिति सदस्य साजिद अकरम ने बताया कि टेढ़ागाछ प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को सहायक गोदाम प्रबंधक के द्वारा धर्मकांटा से वजन कर खाद्यान्न आपूर्ति नहीं किया जाता है़ इस संबंध में सहायक गोदाम प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि बिना वजन के किसी भी विक्रेता को खाद्यान्न नहीं देना है़ सदस्य श्याम लाल राम ने कहा कि तेल डीपो में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के नोजल से तेल दिया जाता है़ नोजल में गड़बड़ी होने के कारण विक्रेताओं को कम तेल प्राप्त होता है़ इस संबंध में माप तौल निरीक्षक को जांच का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया़ इसके अलावे सदस्यों ने कई जनवितरण प्रणाली के डीलरों द्वारा गड़बड़ी करने का मामला उठाया़ एसडीओ ने उन डीलरों के दुकान की जांच कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया़