किशनगंज : नवजात बच्ची के स्वास्थ्य के लिए मां का ही दूध पिलाये जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किये जा रहे मां कार्यक्रम का सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने उद्घाटन किया़
Advertisement
मां का दूध बच्चे के लिए अमृत: सांसद
किशनगंज : नवजात बच्ची के स्वास्थ्य के लिए मां का ही दूध पिलाये जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किये जा रहे मां कार्यक्रम का सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने उद्घाटन किया़ समाहरणालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर सांसद ने कहा कि नवजात बच्चों के लिए मां का […]
समाहरणालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर सांसद ने कहा कि नवजात बच्चों के लिए मां का दूध अमृत के समान है़ उन्होंने कहा कि स्तनपान से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्ष्मता बढ़ता है़ मां कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत सांसद की अध्यक्षता में डीएलवीसीसी की बैठक आयोजित की गयी़ बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि किसी भी बच्चे को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए उसके मां का स्वस्थ होना आवश्यक है़ उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए हमारे समाज को जागरूक होना होगा़ सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता तक अपनी सेवा पहुंचा कर उन्हें स्वस्थ रखना होगा़ बैठक में मौजूद विधायक मुजाहिद आलम ने जननी बाल सुरक्षा योजना एवं चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में निर्माण हो रहे
सीएचसी भवन के संबंध में जानकारी ली़ बैठक में मौजूद डीएम पंकज दीक्षित ने सीएस को छत्तरगाछ स्वास्थ्य केंद्र में एनबीएसयू में चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त कर अविलंब शुरुआत करने के निर्देश दिया़ इसके अलावे डीएम ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया़ बैठक में जिप अध्यक्ष रूकैया बेगम, सीएस परशुराम प्रसाद, डीपीएम अजय कुमार सिंह, जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद एवं प्रखंड प्रमुख मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement