कुष्ठ सेवा केंद्र में मनाया गया नव वर्ष का जश्न
किशनगंज : कुष्ठ सेवा केंद्र खगड़ा में धूमधाम से नव वर्ष का जश्न मनाया गया़ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेवा केंद्र में नव वर्ष के अवसर पर रोगियों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ वार्ड पार्षद राणा सूचित सिंह अपने वार्ड के कई युवाओं के साथ मिल कर सेवा केंद्र […]
किशनगंज : कुष्ठ सेवा केंद्र खगड़ा में धूमधाम से नव वर्ष का जश्न मनाया गया़ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेवा केंद्र में नव वर्ष के अवसर पर रोगियों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ वार्ड पार्षद राणा सूचित सिंह अपने वार्ड के कई युवाओं के साथ मिल कर सेवा केंद्र में रोगियों के साथ पिकनिक मना कर खुशियां बांटे़
इसमें लजीज व्यंजन के साथ साथ फिल्मी गीतों पर सभी ने डांस किया़ रोगियों के भोजन के बाद डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका कुष्ठ रोगियों ने जमकर आनंद उठाया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड नंबर 31 के वार्ड पार्षद राणा सूचित सिंह समेत सुनील साह, रवि चौधरी, रमेश साह, लक्ष्मी नारायण शर्मा आदि कई युवाओं ने अपना योगदान दिया़.