प्रखंडों में भी दिखा नव वर्ष का उत्साह : ठाकुरगंज
(किशनगंज) : नव वर्ष का आगाज उत्साह के साथ प्रखंड क्षेत्र में हुआ. इस दौरान जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. अपने-अपने अंदाज में लोगों ने नव वर्ष मनाया. नाच गाने के धमाल के बीच ज्यों ही घड़ी ने 12 बजाया सभी ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. वहीं रविवार को नया […]
(किशनगंज) : नव वर्ष का आगाज उत्साह के साथ प्रखंड क्षेत्र में हुआ. इस दौरान जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. अपने-अपने अंदाज में लोगों ने नव वर्ष मनाया.
नाच गाने के धमाल के बीच ज्यों ही घड़ी ने 12 बजाया सभी ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. वहीं रविवार को नया साल के पहले दिन मंदिरों में भारी भीड़ भी उमड़ी. अपने आराध्य के आशीर्वाद के साथ लोगों ने नया साल शुरू किया. वहीं लोगों ने विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर जाकर आनंद लिया और लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया.