किशनगंज : नये साल की प्रथम नि:शुल्क ओपेन शतरंज प्रतियोगिता जिला शतरंज संघ की ओर से स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गयी. कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर स्व अभिनंदन सिंह की पुत्री तथा संघ की महिला पदाधिकारी पल्लवी सिंह ने कहा कि बच्चों को नये साल की शुरुआत सिर्फ मौज-मस्ती तक सीमित न रख कर किसी प्रतियोगिता से गुजर कर ही करनी चाहिए, ताकि वर्ष भर उनके मन में प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आगे बढ़ते रहने का जज्बा विकसित हो सके.
मौके पर मौजूद संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने सभी खिलाड़ियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने कहा कि इस नये वर्ष में शतरंज प्रतिभागियों की संख्या पर्याप्त रूप से बढ़ने की संभावना है. क्योंकि विगत वर्ष में करीब 20 विद्यालयों में विद्यार्थियों को शतरंज खेल का पाठ पढ़ाया जा चुका है. मुख्य निर्णायक निरोज खान ने प्राप्तांक के आधार पर वरीयता क्रम में शीर्ष 10 खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी. इसमें कमल कर्मकार, रोहन कुमार, निरोज खान, शंकर नारायण दत्ता, देवाशीष कुमार, महादेव भारद्वाज, प्रत्यूष कुमार,चेतन दुगड़, प्रियांशु रंजन, रूद्र तिवारी शामिल हैं.