प्रसव वार्ड में काम प्रारंभ
ओपीडी में कार्य शुरू होने में और लग सकता है कुछ दिन... बहादुरगंज : तोड़फोड़ मारपीट व आगजनी के विरोध में बीते 14 दिनों से यहां के सरकारी अस्पताल में ठप स्वास्थ्य सेवा अब फिर से पटरी पर लौट जायेगा़ गंभीर मुद्दे पर आखिरकार क्षेत्रीय विधायक तौसीफ आलम की ठोस पहल ने रंग लायी़ जहां […]
ओपीडी में कार्य शुरू होने में और लग सकता है कुछ दिन
बहादुरगंज : तोड़फोड़ मारपीट व आगजनी के विरोध में बीते 14 दिनों से यहां के सरकारी अस्पताल में ठप स्वास्थ्य सेवा अब फिर से पटरी पर लौट जायेगा़ गंभीर मुद्दे पर आखिरकार क्षेत्रीय विधायक तौसीफ आलम की ठोस पहल ने रंग लायी़ जहां हॉस्पिटल परिसर में विधायक श्री आलम की तरफ से स्वास्थ्य कर्मियों को मिल ठोस आश्वासन के बीच वहां मौजूद सिविल सर्जन डा परशुराम प्रसाद ने स्वास्थ्य सेवा की बहाली पर हामी भरी एवं बताया कि व्यवस्था के आलम में फिलहाल यहां सबसे पहले परिसर अंतर्गत प्रसव कार्य से संबंधित लेवर रूम को चालू किया जा रहा है़ रही बात ओपीडी व अन्य जरूरमंद सेवा की तो संसाधनों की उपलब्धता के साथ ही इसे भी जल्द ही प्रारंभ कर दिया जायेगा़ तत्काल विभागीय स्तर पर रोगी कल्याण समिति के नाम पर
1.90 लाख की राशि निर्गत की जा चुकी है़ इससे पहले मुद्दे पर गहन विचार विमर्श व कैंपस में क्षतिग्रस्त सामानों का जायजा लेने के क्रम में विधायक श्री आलम ने भी पूरे घटनाक्रम पर अफसोस जाहिर किया एवं साथ में रहे हॉस्पिटल कर्मियों को भरोसा दिलाया कि आप लोग पूरी तरह सुरक्षित आप निश्चिंत होकर अपना कार्य करें. रही बात घटना के दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पूर्व जिला पार्षद मो कमरूज्जमा, तबरेज हाशमी, हसन अंजुम उर्फ किंग, पंसस फरमान अली, मुज्जमील आलम सहित यहां के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर कुमार केशरी, हेल्थ सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, लेखापाल शम्स रजा सहित दर्जन भर एएनएम व अन्य कर्मी मौजूद थे़
