150 रुपये की खातिर तीन लोगों को किया जख्मी

घायल दोमन अली, अफसाना खातून व मोमीना खातून. किशनगंज : रुपये के विवाद के कारण दो परिवार के सदस्य आपस में उलझ पड़े. प्राप्त जानकारी के अनुसार दौला पंचायत के समदा गांव में खेत में काम करते समय 55 वर्षीय दोमन अली, पत्नी मोमीना खातून एवं 15 वर्षीय पुत्री अफसाना खातून को उसके पड़ोस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 5:49 AM

घायल दोमन अली, अफसाना खातून व मोमीना खातून.

किशनगंज : रुपये के विवाद के कारण दो परिवार के सदस्य आपस में उलझ पड़े. प्राप्त जानकारी के अनुसार दौला पंचायत के समदा गांव में खेत में काम करते समय 55 वर्षीय दोमन अली, पत्नी मोमीना खातून एवं 15 वर्षीय पुत्री अफसाना खातून को उसके पड़ोस के ही एक परिवार के सदस्यों ने पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया़ इस दौरान दोमन अली बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे पुलिस ने सदर अस्पताल भरती कराया. पीड़ित दोमन ने बताया कि सुबह करीब दस बजे मैं अपनी खेत में रोजाना की तरह कार्य कर रहा था़ इसी बीच मेरे पड़ोसी मो मुस्तफा एवं उनकी पत्नी मोसीना खातून मुझसे अपने पैसे मांगने आये़ उन्होंने कहा कि उधार लिया गया मेरा 150 रुपये वापस करो, तो मैंने कहा अभी मेरे पास नहीं है. मैं धान बेचूंगा तो लौटा दूंगा़ परंतु
उन्होंने कहा कि तुम अभी मेरे पैसे दो़ मैंने कहा अभी मेरे पास नहीं हैं, तो उन लोगों ने पहले बदसलूकी की़ जब मैंने उनका विरोध किया तो मो मुस्तफा एवं उनकी पत्नी मोसीना खातून दोनों हमारे परिवार के ऊपर टूट पड़े़ उसी बीच मो मुस्तफा का साला सलामत भी कुछ लोगों के साथ आ धमके एवं सभी मिल कर बांस, ईंटा से मेरे परिवार को बुरी तरह पीटने लगा, जिसमें मैं और मेरी पत्नी मोमीना खातून एवं मेरी बेटी अफसाना खातून बुरी तरह घायल हो गये़ घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत सदर अस्पताल ले आयी़ सदर अस्पताल में परिवार के तीनों घायलों का मौजूद चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया़ चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि घायलों का प्राथमिक इलाज कर दिया गया है. परंतु शरीर के अंगों की एक्स रे द्वारा जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि सभी अंग सही सलामत है या नहीं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा जांच में जुट गयी है़

Next Article

Exit mobile version