145 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

किशनगंज:स्थानीय रचना भवन में शुक्रवार को सरकार की महत्वपूर्ण इंदिरा आवास योजना को सुचारू रूप से धरातल पर उतारने के लिए कुल 145 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस प्रकार किशनगंज जिला सूबे का ऐसा पहला जिला बन गया है जहां शिविर के माध्यम से अभ्यर्थियों का नियोजन पूरी पारदर्शिता के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 2:29 AM

किशनगंज:स्थानीय रचना भवन में शुक्रवार को सरकार की महत्वपूर्ण इंदिरा आवास योजना को सुचारू रूप से धरातल पर उतारने के लिए कुल 145 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस प्रकार किशनगंज जिला सूबे का ऐसा पहला जिला बन गया है जहां शिविर के माध्यम से अभ्यर्थियों का नियोजन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास स्वयं सभी अभ्यर्थियों के बीच लॉटरी के माध्यम से नियोजन स्थल का चुनाव कर नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर 12 पर्यवेक्षक, 7 लेखा सहायक के साथ साथ 126 ग्रामीण आवास सहायक को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए ऑन लाइन आवेदन दिया था.

सभी सफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि बीपीएल से नीचे के लोगों के मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने इंदिरा आवास योजना की शुरुआत की थी. परंतु कर्मियों के अभाव के कारण आज कई इंदिरा आवास अधूरे है. गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नियोजन की परिकल्पना की गयी थी जो आज सफलीभूत हो गया है. उन्होंने हा कि इस प्रक्रिया के तहत जिले के प्रत्येक प्रखंड में 1-1 लेखा सहायक, प्रत्येक 10 पंचायत के लिए पर्यवेक्षकों के साथ साथ जिले के प्रत्येक पंचायत में 1-1 ग्रामीण आवास सहायक की नियुक्ति की गयी है. इस मौके पर श्री दास ने सभी सफल अभ्यर्थियों से मन लगा कर कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि उनके कार्यो पर विभाग की पैनी नजर होगी. वहीं जिप अध्यक्ष कमरूल होदा ने सभी सफल अभ्यर्थियों को मुबारकवाद देते हुए ईमानदारी से कार्यो का निर्वहन करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए सरकार ने आप को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है. इस मौके पर डीडीसी संजय कुमार के साथ कई अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version