नशा छोड़ो-रिश्ता जोड़ो का लगाया नारा
मानव श्रृंखला . कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जगह-जगह िनकाली गयी रैली गलगलिया : गामी 21 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने को ले मध्य विद्यालय गलगलिया एवं मध्य विद्यालय चुरली के छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली का आयोजन किया गया़ उच्च विद्यालय सह मध्य विद्यालय गलगलिया के छात्रों ने साइकिल रैली […]
मानव श्रृंखला . कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जगह-जगह िनकाली गयी रैली
गलगलिया : गामी 21 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने को ले मध्य विद्यालय गलगलिया एवं मध्य विद्यालय चुरली के छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली का आयोजन किया गया़ उच्च विद्यालय सह मध्य विद्यालय गलगलिया के छात्रों ने साइकिल रैली निकाली जो विद्यालय से होते हुए गलगलिया घोष पाड़ा, गलगलिया बाजार, भातगांव होते हुए पुराना बस पड़ाव सहनी टोला होते हुए विद्यालय पहुंची़ रैली के दौरान बच्चों द्वारा नारा भी लगाया गया़ रैली में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान, सीआरसीसी विनोद कुमार, प्रेरक नैयर आलम, शिक्षक शंभु प्रसाद, राकेश राय, अमरनाथ नायक मौजूद थे़ वहीं बेसरबाटी पंचायत के चुरली मध्य विद्यालय में साइकिल रैली में प्रेरक विरंजन सिंह, चुरली मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण यादव के साथ-साथ शिक्षा
स्वयं सेवक एवं शिक्षक उपस्थित थे़
जिप उपाध्यक्ष ने किया दौरा : किशनगंज. मानव शृंखला को ले जिला परिषद उपाध्यक्ष कमरूल होदा ने सोमवार को गांवों में संपर्क अभियान चलाया, जिसमें शृंखला कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपकी भागीदारी इतिहास बनायेगा. उन्होंने प्रखंड के टेउसा, गाछपाड़ा, चकला, महीनगांव, दौला गांव में भ्रमण कर कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया. साथ ही अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त बनाने को भी कहा. इस मौके पर दर्जनों लोग शामिल थे.
छात्रों ने निकाली रैली : दिघलबैंक. प्रखंड के तुलसिया पंचायत स्थित हाई स्कूल तुलसिया के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को नशामुक्ति मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास करते हुए साइकिल रैली निकाली. ज्ञात हो कि 21 जनवरी को नशा मुक्ति जागरूकता मानव शृंखला को लेकर प्रखंड में जोरदार तैयारियां चल रही है. इसी सिलसिले में हाई स्कूल तुलसिया के छात्रों ने जागरूकता रैली निकालते हुए नशा मुक्ति के समर्थन में नारे लगाये. विद्यालय से निकल कर ये छात्र शिक्षकों के नेतृत्व में निर्धारित रूट से तुलसिया न्यू मार्केट होते हुए दक्षिण बस्ती, फिर पुराना तुलसिया,चौधरी बस्ती होते हुए विद्यालय पहुंचे. इस दौरान वे ‘नशा छोड़ो- रिश्ता जोड़ो’, ‘नशा का जो हुआ शिकार- उजड़ा उसका घर परिवार’, ‘जन जन की है यही पुकार-नशा मुक्त हो अपना बिहार’ आदि नारे लगाये तथा लोगों को नशा से होने वाली परेशानियों और बुराइयों से अवगत कराया. इस अवसर पर निर्धारित रूट पर स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास भी कतारबद्ध होकर किया.इस रैली में प्रधान शिक्षक चौहान अरुण कुमार, वरीय शिक्षक मो फैयाज आलम,सहित सभी शिक्षक/शिक्षिका व छात्र साथ थे.
बैठक आयोजित. प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को डीआरडीए निर्देशक विधान चन्द्र यादव की अध्यक्षता में मानव शृंखला को लेकर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक,प् रखंड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ नर्मदेश्वर झा ने नशाबंदी को लेकर 21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण की जानकारी दी. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विद्यालयों के प्रधानों से कहा कि वे अपने पोशाक क्षेत्र के अभिभावकों के साथ बैठक करे. तथा इस अभियान में उन्हें अपने साथ लाये.वही 17 को मॉकड्रिल कराने, 18 व 19 को जनसंपर्क अभियान तथा 20 को मशाल जुलूस निकालने की रणनीति से अवगत कराया. वही जन प्रतिनिधियों से भी आव्हान किया कि पंचायत स्तरीय बैठक कर मानव शृंखला में हिस्सेदारी के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाये. बीडीओ श्री झा ने कहा कि 21 तारीख को दिन के 12:15 से 1 बजे तक मानव शृंखला का आयोजन होगा. दिघलबैंक प्रखंड में कुल 23 किलो मीटर मानव शृंखला का रोड मैप है.16 किलो मीटर दिघलबैंक बॉडर से जनता हाट,6 किलो मीटर लोहागड़ा हाट से ताराबाड़ी,01 किलो मीटर कुरैली से भाटाबाड़ी तक मानव शृंखला का निर्माण होगा. बैठक में पीओ नवीन कुमार, सीडीपीओ सरिता कुमारी, केआरपी तृप्ति चटर्जी, एमओ राज कुमार हासदा, प्रखंड नाजिर शमीम प्रवेज, प्रधान शिक्षक अभिराम कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मो.इम्तियाज व अन्य लोग मौजूद थे.
पूर्वाभ्यास. मद्य निषेध कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय संजय गांधी मैदान में साक्षरता भारत मिशन अभियान के कर्मियों द्वारा मानव शृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया. इसका नेतृत्व केआरपी तृप्ति चटर्जी ने किया. लोगों ने मानव शृंखला बनाते हुए कई गांव वार्ड में भ्रमण कर शराबबंदी कार्यक्रम की सफलता के लिए लोगों को जागरूक किया. केआरपी श्री चटर्जी ने बताया 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला निर्माण के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे बेहतर करना है. भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर तभी रह सकता है, जब हम नशा पान से मुक्त होंगे. इस पूर्वाभ्यास मानव शृंखला सैकड़ों ग्रामीण पुरुष व महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ नर्मदेश्वर झा ने की. इस अवसर पर बीएओ ब्रज किशोर चरण,वरीय प्रेरक कुंजी लाल गणेश, समन्वयक नरेश कुमार हरिजन व अन्य लोग साथ थे.
छात्रों ने निकाली रैली
कोचाधामन. मद्य निषेद अभियान व प्रस्तावित मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर सोमवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहमद नगर मौधो के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों द्वारा पोषक क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाली गयी.इस दौरान बच्चों ने पोषक क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को नशा मुक्त समाज बनाने के लिये प्रेरित किया. साथ ही अधिक से अधिक संख्या में मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की.रैली में प्रधानाध्यापक शिव नारायण विश्वास,शिक्षक कमरुल होदा, परवेज आलम,बिमल कुमार,उषा कुमारी, नाजिया प्रवीण, मुसर्रत जहां,मीणा देवी,टोला सेवक अनिल कुमार,तालीमी मरकज के हीना प्रवीण सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा शामिल थे.
साइकिल रैली
गलगलिया. आगामी 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला को सफल बनाने को ले मध्य विद्यालय गलगलिया एवं मध्य विद्यालय चुरली के छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली का आयोजन किया गया़ उच्च विद्यालय सह मध्य विद्यालय गलगलिया के छात्रों ने साइकिल रैली निकाली जो विद्यालय से होते हुए गलगलिया घोष पाड़ा, गलगलिया बाजार, भातगांव होते हुए पुराना बस पड़ाव सहनी टोला होते हुए विद्यालय पहुंची़ रैली के दौरान बच्चों द्वारा नारा भी लगाया गया़ रैली में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान, सीआरसीसी विनोद कुमार, प्रेरक नैयर आलम, शिक्षक शंभू प्रसाद, राकेश राय, अमरनाथ नायक मौजूद थे़ वहीं बेसरबाटी पंचायत के चुरली मध्य विद्यालय में साइकिल रैली में प्रेरक विरंजन सिंह, चुरली मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण यादव के साथ-साथ शिक्षा स्वयं सेवक एवं शिक्षक उपस्थित थे़