साक्षरता विभाग ने मोटरसाइकिल रैली निकाली

किशनगंज : द्वितीय चरण मद्य निषेध अभियान के तहत मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए साक्षरता विभाग की टीम बाइक रैली द्वारा ब्लॉक चौक से सिंघिया होते हुए चकला पंचायत पहुंची़ जहां उन्होंने पंचायत घुम घुम कर मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया़ इस रैली में बीडीओ शौकत अली, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 5:37 AM

किशनगंज : द्वितीय चरण मद्य निषेध अभियान के तहत मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए साक्षरता विभाग की टीम बाइक रैली द्वारा ब्लॉक चौक से सिंघिया होते हुए चकला पंचायत पहुंची़ जहां उन्होंने पंचायत घुम घुम कर मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया़ इस रैली में बीडीओ शौकत अली, प्रखंड समन्व्यक संतोष कुमार, केआरपी राशेदा तबस्सुम समेत सभी टोला सेवक मौजूद थे़