राजनीतिक झंडा का नहीं होगा इस्तेमाल

मानव शृंखला. तैयारी को लेकर जिले में जगह-जगह िनकाली गयी रैली व प्रभातफेरी जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया की मानव शृंखला में िकसी भी राजनीतिक दलों के झंडे या बैनर का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोषांग का गठन कर लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 5:38 AM

मानव शृंखला. तैयारी को लेकर जिले में जगह-जगह िनकाली गयी रैली व प्रभातफेरी

जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया की मानव शृंखला में िकसी भी राजनीतिक दलों के झंडे या बैनर का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोषांग का गठन कर लिया गया है.
किशनगंज : मानव शृंखला के आयोजन में राजनीतिक झंडा या बैनर का इस्तेमाल नहीं होगा़ मानव शृंखला निर्माण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि कोई भी व्यक्ति किसी दल या पार्टी विशेष का झंडा बैनर लेकर न खड़ा हों. मंगलवार को सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियेां के साथ बैठक में डीएम पंकज दीक्षित ने उक्त निर्देश दिये़ डीएम ने कहा कि मानव शृंखला का सफल क्रियान्वयन हम लोगों के लिए एक चुनौती है़ उन्होंने कहा कि सभी कार्यों के लिए कोषांग का गठन किया गया है़ प्रखंड स्तर पर बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ कार्यों की निगरानी करेंगे़ पानी की व्यवस्था के मद्देनजर डीएम ने बताया कि एसएसबी, बीएसएफ एवं स्थानीय निकाय के पास मौजूद पानी की टंकियों का प्रयोग किया जायेगा़
इसके अलावे सभी सरकारी गाड़ियों में पानी की व्यवस्था रखनी है़ आपतकालीन चिकित्सा व्यवस्था के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए डीएम ने सीएस से कहा कि सभी एएनएम को प्राथमिक उपचार के लिए व्यवस्थित कर मानव शृंखला में तैनात रहेंगे़ बैठक में मौजूद एसप राजीव मिश्रा ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि मानव शृंखला निर्माण के लिए 21 जनवरी को 10 बजे से तीन बजे तक सभी मुख्य मार्गों पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा़ उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जहां बल तैनात नहीं किया जा सकेगा एवं बेरिकेटिंग कर मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर देता है़
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मानव शृंखला के सफल आयोजन में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाना है़ एसपी ने कहा कि लोग सुरक्षित घर से निकले और सुरक्षित घर पहुंचे ऐसी व्यवस्था करनी है़ बैठक में डीएम एवं एसपी के अलावे एडीएम रामजी साह, एसडीओ मो शफीक, एएसपी अनिल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता हिरामुनी प्रभाकर, वरीय उपसमाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार, एसडीओ कामिनी वाला, वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर, डीईओ मो ग्यासुद्दीन, नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल, जिला कृषि पदाधिकारी संत लाल के अलावे सभी बीडीओ, सीओ, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version