लोगों की खातिरदारी में आगे आये सामाजिक संगठन

ठाकुरगंज : मानव शृंखला में सामाजिक संघठनो ने भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी की. मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा सैकड़ों जार पानी का वितरण लोगों के बीच हुआ. पिपरीथान के आरके इंटरप्राइजेज के मनोज साहा ने पिपरिथान चौक से कुर्लिकोट थाना तक पानी की व्यवस्था की. पिकू पब्लिक स्कूल आदि संस्थाओं ने भी पीने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 4:14 AM

ठाकुरगंज : मानव शृंखला में सामाजिक संघठनो ने भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी की. मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा सैकड़ों जार पानी का वितरण लोगों के बीच हुआ. पिपरीथान के आरके इंटरप्राइजेज के मनोज साहा ने पिपरिथान चौक से कुर्लिकोट थाना तक पानी की व्यवस्था की. पिकू पब्लिक स्कूल आदि संस्थाओं ने भी पीने के पानी की व्यवस्था की थी. एसएसबी और नगर पंचायत का भी टेंक जहां लोगो के लिए उपलब्ध दिखा. मध्य विद्यालय बैरागी झाड़ के बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद उसी स्थल पर नाश्ता भी दिया. यह व्यवस्था अन्य किसी भी स्कुल ने की थी. सरिता गैस एजेंसी के द्वारा ठाकुरगंज से गलगलिया तक शोचलय का निर्माण किया गया था. वही सडको पर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध के बाबजूद आम दिनों की तरह लोग अपने वाहनों के साथ सड़कों पर थे.

Next Article

Exit mobile version