बहादुरगंज में 70 हजार लोगों ने शृंखला में लिया भाग

बहादुरगंज : क्या बच्चे, क्या बूढ़े जवान यहां तक कि महिलाओं ने भी मानव शृंखला पर भी जबरदस्त सहभागिता प्रस्तुत किया़ प्रशासनिक रिपोर्ट के आलोक में बहादुरगंज प्रखंड व नप क्षेत्र से मिला कर तकरीबन एक लाख 70 हजार लोग इस मानव शृंखला में शामिल हुए़ उत्साह का नजारा ऐसा था कि चुनिंदे समाजसेवियों तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 4:15 AM

बहादुरगंज : क्या बच्चे, क्या बूढ़े जवान यहां तक कि महिलाओं ने भी मानव शृंखला पर भी जबरदस्त सहभागिता प्रस्तुत किया़ प्रशासनिक रिपोर्ट के आलोक में बहादुरगंज प्रखंड व नप क्षेत्र से मिला कर तकरीबन एक लाख 70 हजार लोग इस मानव शृंखला में शामिल हुए़ उत्साह का नजारा ऐसा था कि चुनिंदे समाजसेवियों तो कहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मानव शृंखला के दौरान अपनी अपनी तरफ से पेयजल व अल्पहार की व्यवस्था भी मुहैया करवा रखी थी़

उधर प्रशासनिक व्यवस्था के बीच यहां के प्रतिनियुक्त प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार व राजेश कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश के आलोक में बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ सहदुल हक, पुलिस इंस्पेक्टर रंजन कुमार, थानाध्यक्ष आफताब अहमद, बीईओ डा राजेंद्र प्रसाद, मनरेगा पीओ तहसीना अंजुम आदि मानव शृंखला के दौरान ठोस विधि व्यवस्था में लगे थे़ वहीं प्रखंड मुख्यालय परिसर में कार्यरत कंट्रोल रूम में जमे बीपीआरओ विष्णु कुमार सिन्हा व्यवस्था की बाबत पल-पल की जानकारी जुटाने में व्यस्त बने रहे़

Next Article

Exit mobile version