पोठिया में 48 किमी बनी शृंखला

पोठिया : पोठिया प्रखंड क्षेत्र में 48 किमी लंबी मानव शृंखला बनायी गयी. स्कूली बच्चे, आशा कार्यकर्ता, मामता, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिका, शिक्षक, ग्रामीण महिलाओं ने मानव शृंखला का निर्माण किया़ नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मानव शृंखला का निर्माण किया गया़ इस मानव शृंखला में खास कर महिलाओं तथा स्कूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 4:15 AM

पोठिया : पोठिया प्रखंड क्षेत्र में 48 किमी लंबी मानव शृंखला बनायी गयी. स्कूली बच्चे, आशा कार्यकर्ता, मामता, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिका, शिक्षक, ग्रामीण महिलाओं ने मानव शृंखला का निर्माण किया़ नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मानव शृंखला का निर्माण किया गया़

इस मानव शृंखला में खास कर महिलाओं तथा स्कूली बच्चों की उपस्थिति अधिक देखी गयी़ बच्चे तथा लाइन में एक दूसरे के हाथ थामे महिलाएं, नौजवानों एवं बुजुर्गों द्वारा लगातार कई तरह के नारे लगाये भी लगाये जा रहे थे़ मानव शृंखला बिहार बंगाल मोड़ से महानंदा पुल तक तथा चिचुआबाड़ी मोड़ से रायपुर पोठिया प्रखंड की सीमा तक बनायी गयी थी.

दो छात्राएं हुईं बेहोश
इस दौरान कई बच्चे गरमी तथा पानी नहीं मिलने के कारण गश खाकर गिर भी गये़, जिसमें नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मदनगंज शेरशावादी टोला के रेश्मा खातून तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर के नविता रवि दास के अलावे भी कई स्थानों पर छात्र-छात्राएं गर्मी के कारण बेहोश हो गयी़ मौके पर पीएचसी के डा एनके शर्मा द्वारा बच्ची का इलाज किया गया़
बच्चे को गोद में ले शामिल हुईं महिलाएं
ठाकुरगंज नशा बंदी के निर्णय को खुलकर समर्थन देते हुए महिलाओं ने अपने दुधमुहे नवजातों को गोद में ले मानव शृंखला में भाग लिया. गलगलिया से मीरभिटा तक बने 36 किमी की मुख्य मानव शृंखला और 6 किमी की सहायक मानव शृंखला को महिलाओं ने खुल कर समर्थन दिया. इस दौरान बाले टुडू, बहामुनी हेम्ब्रम, मरांग मई किस्कू आदि ने बताया की पूरे बिहार में शराब बंदी का निर्णय से खुशहाली लौटी है.
हाजियों की रही दमदार भागीदारी
ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, मानव शृंखला में हाजियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. ठाकुरगंज पेट्रोल पंप चौक पर सैकड़ों की संख्या में हाजियों ने हाथ से हाथ जोड़ कर शराब बंदी के निर्णय को जायज ठहराया. इस दौरान नेबोगुडी के हाजी अब्दुल रहीम, ठाकुरगंज के हाजी डॉ आबिद हुसैन, पटेसरी के हाजी अब्दुल गफार, हाजी फसिउदीन, नेबुगुड़ी के हाजी रहिमुदीन. गुलसन भित्ता के मोहमद अली और बेहबुलडांगी के मो फकरुल आदि ने बताया की सूबे में शराब बंदी बहुत ही अच्छा कदम है.

Next Article

Exit mobile version