दवा दुकान में आग, लाखों का नुकसान

दुकानदार ने बताया सात लाख का हुआ नुकसान किशनगंज : खगड़ा बहादुरगंज मोड़ हलीम चौक स्थित थोक एवं खुदरा दवा दुकान में शॉर्ट सर्किट से रविवार को आग लग गयी. रविवार होने के कारण दुकान बंद थी. पूर्वाह्न 11:30 बजे अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद बगल के ग्रिल फैक्टरी के मालिक मेराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 5:40 AM

दुकानदार ने बताया सात लाख का हुआ नुकसान

किशनगंज : खगड़ा बहादुरगंज मोड़ हलीम चौक स्थित थोक एवं खुदरा दवा दुकान में शॉर्ट सर्किट से रविवार को आग लग गयी. रविवार होने के कारण दुकान बंद थी. पूर्वाह्न 11:30 बजे अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद बगल के ग्रिल फैक्टरी के मालिक मेराज आलम ने दुकान से धुआं निकलते हुए देखा और तुरंत सभी को जानकारी दी़ दवा दुकान के मालिक मो नूर आलम को जानकारी प्राप्त होने के बाद अपने वे वहां पहुंचे़ दुकान
पहुंच कर उन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड को फोन कर बुलाया जिसके बाद फायर ब्रिगेड द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग बुझायी गयी. दुकान के मालिक मो नूर आलम ने बताया कि बिजली का मेन स्वीच नहीं गिरा हुआ था, जिसके कारण यह आग लगने की घटना घटी़ दुकान का 80 प्रतिशत माल जल गया है तथा दुकान की एसी, फ्रिज आदि सारे सामान जल कर राख हो गये. सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है. नूर आलम ने बताया कि एचडीएफसी बैंक द्वारा 15 लाख का व्यावसायिक ऋण लिया हुआ है, लोन लेकर दुकान खोला था़ मौके पर पुलिस भी पहुंची़

Next Article

Exit mobile version