जीवन को सुखमय बनाती है भागवत कथा
किशनगंज : स्थानीय बुद्धानगर स्थित प्रदीप केशरी के सौजन्य से भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें बाल योगी आशीष आनंद के द्वारा किये जा रहे कथा वाचन को सुनने के लिए श्रद्धाओं की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है. कथा के तीसरे दिन योगी आशीष रंजन ने कहा कि समृद्धि के साथ मानव कल्याण […]
किशनगंज : स्थानीय बुद्धानगर स्थित प्रदीप केशरी के सौजन्य से भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें बाल योगी आशीष आनंद के द्वारा किये जा रहे कथा वाचन को सुनने के लिए श्रद्धाओं की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है. कथा के तीसरे दिन योगी आशीष रंजन ने कहा कि समृद्धि के साथ मानव कल्याण में सहायक है. सच्चे मन से कथा सुनने जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैं. पावन कथा सभी संशय का समाधान करते हुए अहंकार दूर कर भक्ति भावना बढ़ाने वाली है. बाल योगी श्री आनंद ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से जीव का कल्याण है. इस कथा के सुनने से ही जीव के भीतर दूसरों के प्रति प्रेम की भावना पैदा होती है.
उन्होंने कहा कि जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके ही जीव अपनी मंजिल तक पहुंच सकता है. भगवान श्री कृष्ण ने कर्म की जो परिभाषा बतायी है उसे मनुष्य को आत्मसात करना चाहिए. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.