सीमा पर बढ़ी चौकसी

दिघलबैंक : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है. मंगलवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी के ई कंपनी कंचनबाड़ी के जवान एवं पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के एपीएफ के जवानों ने संयुक्त पेट्रोलिंग की. कंपनी प्रभारी एसआई वाय मनिसाना सिंह ने बताया कि सामने में गणतंत्र दिवस पूरे देश में शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 4:23 AM

दिघलबैंक : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है. मंगलवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी के ई कंपनी कंचनबाड़ी के जवान एवं पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के एपीएफ के जवानों ने संयुक्त पेट्रोलिंग की. कंपनी प्रभारी एसआई वाय मनिसाना सिंह ने बताया कि सामने में गणतंत्र दिवस पूरे देश में शांति व सौहार्द वातावरण में संपन्न हो. साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों एवं असमाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिये भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कमर कस ली है. ज्ञात हो की गणतंत्र दिवस तक सीमा पर हाई अलर्ट किया गया है.

इसी क्रम में एसएसबी एवं एपीएफ के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग कर सीमा का हाल जाना. दोनों देश के जवानों ने बॉडर पर कई किलोमीटर पैदल पेट्रोलिंग किया. साथ ही दोनों देश के अधिकारियों ने आपस में अपनी तालमेल भी बेहतर की. ई कंपनी प्रभारी एसआई श्री सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन करने वालों से कड़ी पूछताछ कर उनके सामान की सघनता से तलाशी ली जा रही है. सीमा पर आवाजाही करने वालों पर जवान पैनी नजर रखे हुए है.अगर किसी पर शक होता है तो उसका पूरा ब्योरा दर्ज किया जाता है. आम लोगों के बीच शुरक्षा का भाव पैदा हो, इसके लिये हम हमेशा तैयार है. संयुक्त पेट्रोलिंग में एसएसबी व नेपाली आम पुलिस फोर्स के दर्जनों जवान साथ थे.

Next Article

Exit mobile version