झोपड़ी में मिला युवक का शव

आक्रोश . युवक की मौत की जानकारी िमलते ही लोगों ने िकया सड़क जाम युवक मिनाज स्थानीय लाइन चपरासी मुहल्ला का निवासी है़ उसका शव बस स्टैंड के बगल में स्थित लिलिया देवी के झोपड़ी में फंदे से लटका मिला ़ मिनाज कुछ दिन पहले तक खलासी का काम करता था़ फिलहाल वह ई रिक्शा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 4:23 AM

आक्रोश . युवक की मौत की जानकारी िमलते ही लोगों ने िकया सड़क जाम

युवक मिनाज स्थानीय लाइन चपरासी मुहल्ला का निवासी है़ उसका शव बस स्टैंड के बगल में स्थित लिलिया देवी के झोपड़ी में फंदे से लटका मिला ़ मिनाज कुछ दिन पहले तक खलासी का काम करता था़ फिलहाल वह ई रिक्शा चला रहा था़
किशनगंज : एक युवक की संदेहास्पद मौत को लेकर उसके परिजनों एवं आस पड़ोस के लोगों ने जमकर बवाल काटा़ घटना सोमवार देर रात बस स्टैंड के समीप की है़ मृतक युवक मिनाज स्थानीय लाइन चपरासी मुहल्ला का निवासी है़ युवक का शव बस स्टैंड के बगल में स्थित लिलिया देवी के झोपड़ी में फंदे से लटका मिला है़ मृतक मिनाज कुछ दिन पहले तक खलासी का काम करता था़ फिलहाल वह ई रिक्शा चलाने का काम करता था़ मिनाज की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन, आस पड़ोस व मुहल्ले के लोग घटना स्थल पर पहुंच लाल रंग के दुपट्टे से फंदे से लटकता देख आग बबूला हो गये़ तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी़
उन लोगों का कहना है कि लिलिया देवी व उसके बेटे ने मिनाज की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया है़ आक्रोशित लोग लीलीया देवी के घर को तोड़फोड़ करने लगे़ कुछ लोग एनएच 31 को जाम कर दिया़ माहौल बिगड़ता देख एएसपी अनिल कुमार, एसडीपीओ कामिनी वाला मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया़ सूचना मिलने पर विधायक मुजाहिद आलम भी मौके पर पहुंच गये़ काफी समझाने पर भी लोग नहीं मान रहे थे और अधिक उग्र होने लगे तो पुलिस बल प्रयोग कर लोगों को एनएच से हटाया और यातायात सामान्य कराया़
क्या कहते हैं विधायक
विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि हत्या के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज कर लोगों की पिटाई की है़ उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वे जिला पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर रहे हैं. यदि दोषी पुलिस बलों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री को मामले की शिकायत करेंगे़
क्या कहते हैं डीएम
डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि व्यक्तिगत अपराधी को सामाजिक अपराध से नहीं जोड़ा जाना चाहिए़ व्यक्तिगत अपराध को सामाजिक अपराध का रंग देकर उपद्रव करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे़
मामले की फोरेंसिक जांच करायी जायेगी : एसपी
एसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि लाठी चार्ज नहीं किया गया है़ मामले की जांच की जा रही है़ युवक के संदेहास्पद मौत को लेकर श्री मिश्रा ने कहा कि एफएसएल टीम आ रही है़ फोरेंसिक जांच करायी जायेगी. मृतक के भाई मो नेहाल के आवेदन पर लीलीया देवी, चांदनी, कृष्णा, रंजीत, सुनील एवं गुड़िया सभी साकिन बस स्टैंड के विरुद्ध कांड संख्या 37/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ पुलिस ने लीलीया देवी एवं कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच से मामला पूरी तरह साफ हो जायेगा़ वहीं मामले को लेकर रोड जाम एवं उपद्रव करने वालों पर एफआईआर किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version