एक वर्ष से फरार दो आरोपित गिरफ्तार
पोठिया : कांड संख्या 53/16 का एक साल से फरार दो अभियुक्तयों को पोठिया पुलिस ने मंगलवार को धर दबोचा. दोनों अभियुक्त इस मामले में वांछित थे एवं एक साल से फरार चल रहे थे. पकड़े गये आरोपी में मो आजाद तथा मो इस्माइल दोनों साकिन पोचाबस्ती डुबानोची पंचायत के निवासी बताये जाते है. गिरफ्तार […]
पोठिया : कांड संख्या 53/16 का एक साल से फरार दो अभियुक्तयों को पोठिया पुलिस ने मंगलवार को धर दबोचा. दोनों अभियुक्त इस मामले में वांछित थे एवं एक साल से फरार चल रहे थे. पकड़े गये आरोपी में मो आजाद तथा मो इस्माइल दोनों साकिन पोचाबस्ती डुबानोची पंचायत के निवासी बताये जाते है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.