आक्रोश . ग्रामीण बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने भी नहीं गये आंगनबाड़ी केंद्र
Advertisement
ग्रामीणों ने बच्चों को नहीं भेजा स्कूल
आक्रोश . ग्रामीण बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने भी नहीं गये आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीणें का कहना है कि हमारे वार्ड की सड़क का निर्माण जब तक नहीं किया जायेगा तब तक हम अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे़ स्कूल में केवल शिक्षक तो आये, लेकिन बच्चे नहीं आये. इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक […]
ग्रामीणें का कहना है कि हमारे वार्ड की सड़क का निर्माण जब तक नहीं किया जायेगा तब तक हम अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे़ स्कूल में केवल शिक्षक तो आये, लेकिन बच्चे नहीं आये. इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी है.
किशनगंज : सोमवार को भी मझिया वासियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ़ वार्ड नंबर 34 मझिया वासियों ने मझिया सड़क निर्माण कार्य में किसी प्रकार की प्रगति ना दिखने के बाद सोमवार को मझिया स्थित सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अपने बच्चों को नहीं जाने दिया़ वकील टोला, मुनसी टोला एवं सातबीट्ठा के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए भी ग्रामीण नहीं गये़ वहीं प्राथमिक विद्यालय सातबीट्ठा,
प्राथमिल विद्यालय मुनसी टोला एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में भी ग्रामीणों ने अपने बच्चों को नहीं जाने दिया़ विद्यालयों में सिर्फ शिक्षक उपस्थित रहे एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका मौजूद रहे़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार दत्त ने बताया कि तीनों विद्यालयों से लगभग 900 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे़
श्री दत्ता ने बताया कि बच्चों को उनके परिजन विद्यालय नहीं आने दे रहे़ उनके परिजनों का कहना है कि हमारे वार्ड की सड़क का निर्माण जब तक नहीं किया जायेगा तब तक हम अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे़ विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अनुपस्थित होने की वजह से बच्चे मध्याह्न भोजन से भी वंचित रहे़ वहीं ग्रामीणों द्वारा मझिया रोड में आवागमन को भी रोक दिया़ महिलाएं भी काफी आक्रोशित दिखी़ उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को तभी विद्यालय जाने देंगे जब सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा़ वहीं ग्रामीणों ने कहा कि खगड़ा करबला से मझिया जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य जब तक शुरू नहीं किया जायेगा तब तक परिस्थिति स्वत: बनी रहेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement