मजबूत इच्छाशक्ति से करें काम : तौसीफ

रसल हाईस्कूल में बाल मेला का आयोजन विधायक ने किया कार्यक्रम का उदघाटन बहादुरगंज : जीत के लिए सबसे पहले इच्छाशक्ति आवश्यक है़ लक्ष्य निर्धारण के साथ ही सफलता हासिल करने की दिशा में आज से ही संकल्पित हो जाये़ं सफलता आपका कदम चुमेगी़ जहां से सामाजिक व मानसिक विकास के सारे रास्ते स्वत: ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 4:51 AM

रसल हाईस्कूल में बाल मेला का आयोजन

विधायक ने किया कार्यक्रम का उदघाटन
बहादुरगंज : जीत के लिए सबसे पहले इच्छाशक्ति आवश्यक है़ लक्ष्य निर्धारण के साथ ही सफलता हासिल करने की दिशा में आज से ही संकल्पित हो जाये़ं सफलता आपका कदम चुमेगी़ जहां से सामाजिक व मानसिक विकास के सारे रास्ते स्वत: ही खुल जायेंगे़ विधायक तौसीफ आलम ने सोमवार को रसल हाई स्कूल ग्राउंड में प्रखंड स्तरीय आयोजित बाल मेला के दौरान प्रतिभागी बच्चों की हौसला आफजाई के दौरान ये बातें कही़ इससे पहले विधायक श्री आलम ने यहां के बीडीओ शशिभूषण सुमन व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डाॅ राजेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में विधिवत फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं मौके पर ही प्रतिभागी बच्चे के बेतहर भविष्य की कामना के साथ शिक्षक कर्मियों को मसाल जुलूस के लिए रवाना कर दिये़
जहां बाल मेले के तहत ग्राउंड में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी खेलकूदों का आगाज शुरू हो गया़ प्रतियोगी खेलकूदों में अलग अलग बालक बालिका वर्ग से एक सौ मीटर, चार मीटर दौड़, रिले रौड़, लंबी कूद, उंची कूद, क्विज प्रतियोगता, कबड्डी, बॉलीबाल, पेंटिंग, कविता लेखन व सुगम संगीत जैसे प्रतियोगिता का आयोजन शामिल था़ बाल मेले की समाप्ति पर बीडीओ शशि भूषण सुमन ने प्रखंड स्तरीय बाल मेले में सफल बच्चों के नामों की घोषणा के बीच पुरस्कृत कर उनकी हौसला आफजाई की़ जबकि बीइओ डाॅ प्रसाद ने बताया कि प्रखंड स्तरीय बाल मेले के सफल प्रतिभागी की जिला स्तरीय आगामी बोल मेला में शिरकत कर सकेंगे़ हेड मास्टर तेेज नारायण सिंह, विभूति भूषण दास, हेड मास्टर आफाक आलम, मनोज पासवान, बीआरपी रंजीत कुमार, संकुल समन्वयक रीजवान अहमद काजमी, असगर अनीश, सच्चिदानंद सिंह, अलाउद्दीन मौजूद थे ़

Next Article

Exit mobile version