मजबूत इच्छाशक्ति से करें काम : तौसीफ

दिघलबैंक : सोमवार को हाई स्कूल तुलसिया मैदान में प्रखंड संसाधन केंद्र दिघलबैंक द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय बिहार सब-जुनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग कार्यक्रम 2017 बाल मेला का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय मुखिया सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रिज़वान अहमद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि मो इम्तियाज़ ने संयुक्त रूप से दीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 4:51 AM

दिघलबैंक : सोमवार को हाई स्कूल तुलसिया मैदान में प्रखंड संसाधन केंद्र दिघलबैंक द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय बिहार सब-जुनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग कार्यक्रम 2017 बाल मेला का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय मुखिया सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रिज़वान अहमद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि मो इम्तियाज़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया श्री अहमद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्कूली बच्चों में आर्थिक, समाजिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते है साथ ही उनकी रूचि भी खेल में बनी रहती है जिससे वह आगे इस क्षेत्र में भी अपना बेहतर भविष्य बना सकते है.

वही बीईओ सावित्री कुमारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नही है जरुरत है उसे निखारने की,तरंग कार्यक्रम में बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखाते है यहां उन्हें प्रोत्सान किया जाता है और बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो को आगे बढ़ाया जाता है़ इस कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़ 400 मीटर रिले दौड़, वालीबॉल, कबड्डी,ऊंची कूद, लंबी कूद,क्वीज, पेंटिंग एवं वर्ड कम्पटीशन, सुगम संगीत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो को पुरुस्कृत किया गया.इस अवसर पर बीआरसीसी सौरभ कुमार,युसूफ आलम,प्रधान शिक्षक अभिराम कुमार,दिलीप नारायण सिंह,वरीय शिक्षक फ़ैयाज़ आलम, शिक्षक संघ अध्यक्ष वजीर आलम, शक्ति कुमार सिन्हा, सहित अन्य शिक्षक सहित सैकड़ो छात्र/छात्रा एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version