आतंकी निशाने पर है रेलवे स्टेशन

किशनगंज : सूबे के कई प्रमुख रेलवे स्टेशन सहित किशनगंज रेलवे स्टेशन आतंकियों के निशाने पर है़ आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया विभाग ने इस बावत रेलवे को आगाह किया है़ बताते चलें कि किशनगंज भौगोलिक दृष्टिकोण से हमेशा बेहद संवेदनशील रहा है़ बंगाल की सीमा से करीब एवं नेपाल की सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 4:52 AM

किशनगंज : सूबे के कई प्रमुख रेलवे स्टेशन सहित किशनगंज रेलवे स्टेशन आतंकियों के निशाने पर है़ आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया विभाग ने इस बावत रेलवे को आगाह किया है़ बताते चलें कि किशनगंज भौगोलिक दृष्टिकोण से हमेशा बेहद संवेदनशील रहा है़ बंगाल की सीमा से करीब एवं नेपाल की सीमा से सटा रहने के कारण किशनगंज आतंकियों के लिये साफ्ट टारगेट बन सकता है़ किशनगंज रेलवे स्टेशन भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी हद तक सुरक्षित नहीं है़ हालांकि रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी एवं यात्रियों के समान की जांच के लिए स्केनर मशीन लगी हुई है़

लेकिन जितने सीसीटीवी लगे है वह पर्याप्त नहीं है और जो लगे हुए हैं वे अधिकांश समय खराब रहता है़ इसके अलावे किशनगंज रेलवे स्टेशन की सबसे कमजोर कड़ी प्रवेश को लेकर है़ स्टेशन परिसर में प्रवेश के लिए कई अनगिनत रास्ते हैं और स्केनर मशीन सिर्फ एक जगह लगी हुई है़ 29 दिसंबर को रेल सुरक्षा आयुक्त ने सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन का जायजा लिया था़ सुरक्षा के मद्देनजर कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिये थे़ अनावश्यक प्रवेश द्वारों को बंद करने और पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिये थे़ इस संबंध में रेल एसपी उमाशंकर सुधांशु ने बताया कि किसी खास रेलवे स्टेशन के संबंध में इस तरह की कोई सूचना नहीं है़ उन्होंने माना कि किशनगंज रेलवे स्टेशन संवेदनशील है और इसकी सुरक्षा व अन्य किसी भी तरह की गतिविधि से निपटने के लए रेलवे पुलिस फोर्स को एलर्ट पर रखा गया है़

Next Article

Exit mobile version