पत्नी की पीट कर हत्या

अपराध . बच्चों के बीच हुआ विवाद तो पति ने की मारपीट बच्चों के बीच हुए विवाद से गुस्साये पति ने पत्नी की ही हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी फरार है. विशनपुर : रविवार थाना क्षेत्र के पुरनंदाहा पंचायत के वार्ड नंबर 2 देवानबारी नया टोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 4:53 AM

अपराध . बच्चों के बीच हुआ विवाद तो पति ने की मारपीट

बच्चों के बीच हुए विवाद से गुस्साये पति ने पत्नी की ही हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी फरार है.
विशनपुर : रविवार थाना क्षेत्र के पुरनंदाहा पंचायत के वार्ड नंबर 2 देवानबारी नया टोला की 40 वर्षीया शंखा देवी उर्फ सूर्या देवी की मौत से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी़ लोगों का हुजूम शव को देखने शंखा देवी के घर पहुंचने लगा़ मौके पर कोचाधामन पुलिस एसआई अभय कुमार, एएसआई शिवशंकर पासवान घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ वहीं मृतिका के पति राजेन्द्र साह घर से फरार बताया जाता है.
मायके से आयी मृतिका की मां लखिया देवी एवं मौसी ने पुलिस को दिए बयान में कहा की मेरी बेटी की हत्या की गयी है, इससे पहले भी कई बार उसके साथ मार पीट किया गया था़ इस बार मेरे दामाद ने मेरी बेटी को बुरी तरह मार पीट कर उसकी हत्या कर दी है़ मृतका का देवर मायानन्द साह ने बताया कि सुबह में बच्चों के झगड़े में राजेन्द्र साह ने अपनी पत्नी शंखा देवी के साथ मार पीट किया था जो गुस्से में आकर जहर खा ली़ उसे इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. उनहोंने बताया कि मृतका को चार बेटी एवं एक बेटा है जिसमें अगले माह बेटी की शादी होने वाली थी. मां की हत्या के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मृतका के परिजनों ने पुलिस से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version