घटना से अचंभित हैं गांव के लोग शर्मनाक . साढ़े चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म
शहर के डुमरिया भट्ठा में साढ़े चार वर्ष के एक मासूम के साथ दो नाबालिग ने दुष्कर्म किया. हालांकि परिजनों ने रंगे हाथ दोनों को पकड़ा. पुलिस ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. किशनगंज : शहर के डुमरिया भट्ठा वार्ड नंबर 29 में गुरुवार को दिन के लगभग 11 बजे 13 वर्षीय दो […]
शहर के डुमरिया भट्ठा में साढ़े चार वर्ष के एक मासूम के साथ दो नाबालिग ने दुष्कर्म किया. हालांकि परिजनों ने रंगे हाथ दोनों को पकड़ा. पुलिस ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
किशनगंज : शहर के डुमरिया भट्ठा वार्ड नंबर 29 में गुरुवार को दिन के लगभग 11 बजे 13 वर्षीय दो नाबालिग लड़के एक साढ़े चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करते रंगेहाथ पकड़े गये़ बच्ची के माता-पिता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करायी है. महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता ने एसडीपीओ कामिनी बाला एवं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा को मामले की जानकारी दी़ सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक एवं एसडीपीओ महिला थाना पहुंचे, जहां बच्ची के माता ने पुलिस अधीक्षक एवं एसडीपीओ के समक्ष अपनी आपबीती बतायी़
बच्ची की माता ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे मैं अपने रसोई घर में काम में व्यस्त थी और मेरी बेटी आंगन में खेल रही थी़ जब मैं रसोई से निकली तो मेरी बेटी आंगन में नहीं थी. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली तो मैंने अपने पति से कहा उसके बाद मेरे पति ने उसे सभी जगह खोजा. अंतत: मेरी बेटी मेरे घर के पीछे वाले शौचालय में मिली जहां उसके साथ मेरे पड़ोस के दो लड़के आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिसे देखकर मेरे पति सन्न रह गये. बाद मैं और मेरे पति उन दो लड़कों के माता-पिता को बोलने गये तो दोनों लड़कों के मां ने मिल कर मुझे मारा और उनके परिजनों ने मेरे पति को धमकाया,
जिसके बाद हम लोग कानून की मदद लेने महिला थाना पहुंचे़ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत बच्ची के माता-पिता के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल को देखा़ वहीं दोनों नाबालिग आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपितों को बाल सुधार गृह पूर्णिया भेजा गया़ एसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि 48 घंटे के अंदर आरोप-पत्र समर्पित कर दिया जायेगा. श्री मिश्रा ने कहा समाज एवं माता-पिता को अपने बच्चों के लिए सजग एवं जागरूक रहना होगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो.