profilePicture

दिघलबैंक के कई गांवों में हाथियों का उत्पात

दिघलबैंक : एक सप्ताह के भीतर दो बार सीमा से सटे धनतोला पंचायत के डोरिया, मोहामारी व खरवाल टोली गांव में नेपाल से आये जंगली हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. कई एकड़ में लगे मकई व गेंहू की फसल को रौंद डाला और कई कच्चे मकानों को गिरा दिया. डोरिया गांव में कई कच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 5:33 AM

दिघलबैंक : एक सप्ताह के भीतर दो बार सीमा से सटे धनतोला पंचायत के डोरिया, मोहामारी व खरवाल टोली गांव में नेपाल से आये जंगली हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. कई एकड़ में लगे मकई व गेंहू की फसल को रौंद डाला और कई कच्चे मकानों को गिरा दिया. डोरिया गांव में कई कच्चे घरों को नुकसान पहुंचाया.

दिघलबैंक के कई…
वहीं मोहामारी खरवाल टोली गांव में हाथियों ने देवी लाल मरांडी के घर को तोड़ दिया. पीड़ितों ने बताया कि वह रात्रि में घर में सो रहे थे कि अचानक घर गिरने की आवाज आयी किसी तरह हम लोगों ने अपनी जान बचायी. हाथियों ने अनाज को भी बरबाद कर दिया. मध्य रात्रि का अंधेरा व बढ़ती ठंड और घने कोहरे में लोगों ने घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझा. घरों में ही सभी ने इकट्ठा होकर रातजगा किया. ग्रामीणों की माने तो हाथी दो की संख्या में आये थे. ज्ञात हो कि पांच दिन पूर्व भी इन गांवों में हाथी उत्पात मचा चुका है. सीमा क्षेत्र के लोगों को हाथियों का भय सता रहा है. रात्रि में घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझते. लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version