सड़क व कटाव निरोधी कार्य का किया शुभारंभ

1.14 करोड़ की लागत से दो अलग-अलग योजनाओं का हुआ शिलान्यास कोचाधामन : विधायक मुजाहिद आलम ने रविवार की शाम प्रखंड के पाटकोई पंचायत में 1.14 करोड़ की लागत से दो अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया. विधायक श्री आलम ने पहला शिलान्यास पाटकोई गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 44 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 2:24 AM

1.14 करोड़ की लागत से दो अलग-अलग योजनाओं का हुआ शिलान्यास

कोचाधामन : विधायक मुजाहिद आलम ने रविवार की शाम प्रखंड के पाटकोई पंचायत में 1.14 करोड़ की लागत से दो अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया. विधायक श्री आलम ने पहला शिलान्यास पाटकोई गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 44 लाख की लागत से बनने वाली पौआखाली पीडब्लूडी सड़क से महानंदा सड़क तक जानेवाली सड़क का शिलान्यास किया.वही दूसरा शिलान्यास बाढ़ नियंत्रण व जल निःस्सरण प्रमंडलीय विभाग किशनगंज से 66 लाख की लागत से होने वाली कटाव निरोधक कार्य का शिलान्यास उसी पंचायत के चनाडांगी में किया.
शिलान्यास के उपरांत विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि कटाव निरोधक कार्य के पूर्ण हो जाने से चनाडांगी, घुरना गांव सहित पंचायत के आधा दर्जन गांव के अलावे बागलबाड़ी, डेरामारी, पोरलाबाड़ी के लोग नदी कटाव के दंश से बचेंगे. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष फिरोज अबजुम,पूर्व वार्ड पार्षद ललत आरा, विभागीय कनीय अभियंता अनवार आलम,स्थानीय मुखिया मो नाजिम, पंसस काली चरण सिंह,पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद,पूर्व उप प्रमुख कैसर आलम,जदयू कार्यकर्ता रजि अहमद, समसाद आलम,साहब बाबू, मो बदरुल,गुलाम गौस, मो नजम आिद थे.

Next Article

Exit mobile version