नाबालिग से दुष्कर्म करने का प्रयास
दुष्कर्म के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा दिघलबैंक : दिनदहाड़े एक नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. घटना दिघलबैंक थाना क्षेत्र के पीपला, मालटोली गांव के समीप की है. मिली जानकारी के अनुसार 12 साल की नाबालिग दोपहर के समय जलावन चुनने गयी थी. तभी बगल […]
दुष्कर्म के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा
दिघलबैंक : दिनदहाड़े एक नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. घटना दिघलबैंक थाना क्षेत्र के पीपला, मालटोली गांव के समीप की है. मिली जानकारी के अनुसार 12 साल की नाबालिग दोपहर के समय जलावन चुनने गयी थी. तभी बगल के खेत में खाद छिड़काव कर रहे युवक ने नाबालिग को अकेली को देख उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और धारदार हथियार का भय दिखा कर जबरन घसीट कर उसे बांस के झाड़ में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन किशोरी की चीख-पुकार के बाद अगल-बगल के लोग मौका ए-वारदात पर पहुंच किशोरी को उसकी चंगुल से छुड़ाया और आरोपी की जम कर धुनाई कर दी.
आरोपी की पकड़ से खुद को मुक्त कराने के लिए पीड़िता ने आरोपी के शरीर पर कई जगह दांत गड़ा दी और किसी तरह अपनी अस्मत की रक्षा की. घटना की खबर तुरंत आस-पड़ोस में फ़ैल गयी और देखते ही देखते घटनास्थल के समीप भारी भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर दिघलबैंक थाना से एसआइ वेदानंद सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच आरोपी युवक को हिरासत लिया.