थाने की घटना शराब माफियाओं की साजिश

बहादुरगंज : पोठिया थाना परिसर की घटना शराब माफियाओं के प्री प्लान का नतीजा है़ माफिया संरक्षित लोगों की शह पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया़ जहां पुलिस प्रशासन घटना को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ. जाप के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजील अहमद ने पोठिया से वापसी पर बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 5:41 AM

बहादुरगंज : पोठिया थाना परिसर की घटना शराब माफियाओं के प्री प्लान का नतीजा है़ माफिया संरक्षित लोगों की शह पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया़ जहां पुलिस प्रशासन घटना को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ. जाप के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजील अहमद ने पोठिया से वापसी पर बुधवार को यहां पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रो मुसब्बीर आलम के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में ये बातें कही़ राष्ट्रीय महासचिव श्री अहमद ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद नेपाल व बंगाल की सीमा से लगे इस इलाके में शराब माफियाओं का एक बड़ा रैकेट कार्यरत है़ ऐसे में पुलिस प्रशासन ने समय रहते ही सख्ती

नहीं दिखायी तो ये लोग और भी बड़ी घटना की अंजाम दे सकते है. बेहतर होगा पुलिस प्रशासन पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाये एवं घटना में संलिप्त असली जिम्मेदार लोगों पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई करें. बशर्ते इस बात का भी ध्यान हो कि निर्दोष लोगों को कानूनी कार्रवाई का शिकार न बनाया जाये़ उन्होंने कहा कि सिर्फ एफआइआर दर्ज कर लेने से इस मसले का समाधान नहीं हो सकता. जरूरत है आदिवासियों की आड़ में शराब रैकेट से जुड़े चुनिंदे लोगों को चिन्हित करने की़ जिन्होंने थाने पर हमला करने के लिए उकसाया.

Next Article

Exit mobile version