सिलीगुड़ी-कटिहार रेलखंड पर की घटना
इधर हादसे में लिपिक व एमआर की मौत किशनगंज : स्थानीय फरिंगोला चेक पोस्ट के पास एनएच-31 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ घटना शुक्रवार देर रात की है़ मृतकों में एक समाहरणालय स्थित जिला राजस्व प्रशाखा में निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर कार्यरत मृत्युंजय […]
इधर हादसे में लिपिक व एमआर की मौत
किशनगंज : स्थानीय फरिंगोला चेक पोस्ट के पास एनएच-31 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ घटना शुक्रवार देर रात की है़ मृतकों में एक समाहरणालय स्थित जिला राजस्व प्रशाखा में निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर कार्यरत मृत्युंजय कुमार व दूसरा एमआर केशव कुमार है. दोनों डुमरिया निवासी बताये जाते हैं.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार होकर किशनगंज की ओर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक फरिंगोला के पास सड़क किनारे खड़े टैंकर से पीछे से टकरा गयी. बाइक की गति तेज रहने के कारण दोनों मृतक का चेहरा और सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी़ घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है़ मृत्युंजय के सहकर्मी व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे़
उनका रो-रो कर बुरा हाल था़ मृत्युंजय अपने पीछे पत्नी एवं तीन बच्चों को छोड़ गये है़ं वहीं केशव की हाल ही में शादी हुई थी. शनिवार को पोस्टमार्टम के उपरांत दोनों के शव को उनके परिजन को सौंप दिया गया.