दो युवकों की मौत हादसा . पेड़ से टकराया तेज रफ्तार बाइक
ठाकुरगंज की ओर से तेज गति से आ रहा बाइक अचानक संतुलन बिगड़ जाने की वजह से पेड़ से टकरा गया और उसपर सवार दोनों युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. पोठिया : पोठिया थाना क्षेत्र के ठाकुरगंज किशनगंज पीडल्यूडी सड़क पर पांचगाछी के समीप रविवार के सुवह 9.30 बजे दो युवक […]
ठाकुरगंज की ओर से तेज गति से आ रहा बाइक अचानक संतुलन बिगड़ जाने की वजह से पेड़ से टकरा गया और उसपर सवार दोनों युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
पोठिया : पोठिया थाना क्षेत्र के ठाकुरगंज किशनगंज पीडल्यूडी सड़क पर पांचगाछी के समीप रविवार के सुवह 9.30 बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर ठाकुरगंज की ओर से तेज गति से आ रहा थे की अचानक संतुलन बिगड़ जाने से बाइक पेड़ से टकरा गयी और दोनों युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने वाइक चालक मृतक 22 वर्षीय युवक कि पहचान घटना स्थल से महज तीन किमी दूरी पर स्थित भोटाथाना निवासी शमशूल हक के पुत्र मोफिल के रूप में की है. युवक का विवाह 20 फरवरी को होने की भी बात लोगों ने बतायी है, जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
घटनास्थल पर पोठिया थानाध्यक्ष अध्यक्ष विजय कुमार व छत्तरगाछ ओपी प्रभारी पी पासवान पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले आवश्यक प्रक्रिया में जुटे थे. घटना के बाद भोटाथाना पंचायत में शोक की लहर दौड़ गयी. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखचे उड़ गये.