अगलगी में 40 हजार की संपत्ति जल कर राख

कसबा : फुलवरिया गांव में बीती रात अचानक आग लगने से मोहन चौहान का एक घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में लगभग 40 हजार की संपत्ति जलने की अनुमान बताया जा रहा है. वही ग्रामीणों के मदद से दूसरे घर को जलने से बचा लिया. अगर ग्रामीण मौके पर आग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 6:36 AM

कसबा : फुलवरिया गांव में बीती रात अचानक आग लगने से मोहन चौहान का एक घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में लगभग 40 हजार की संपत्ति जलने की अनुमान बताया जा रहा है. वही ग्रामीणों के मदद से दूसरे घर को जलने से बचा लिया. अगर ग्रामीण मौके पर आग पर काबू नहीं पाता तो आग की लपटें इतनी तेज थी कि पड़ोसियों के घर भी अपने चपेट में ले लेता. पीड़ित परिवार ने सीओ और थानाध्यक्ष को आवेदन देकर सरकारी सहायता राशि की मांग की है.

इस प्रकार अगलगी की एक बड़ी घटना टल गयी. बायसी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के बायसी बाजार में अमित चोपड़ा के गोदाम में आग लगने से करीब एक लाख का नुकसान हो गया. जानकारी अनुसार आग अमित चोपड़ा के गोदाम में सोमवार को 04:30 बजे लगी. आग किन कारणों से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. मौके पर दमकल ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. गोदाम में रूई रखा हुआ था और कुछ खुदरा सामान भी थे. समय पर अगर दमकल नहीं पहुंचता तो आग पूरे बाजार में फैल सकती थी. जिससे भारी नुकसान होने की संभावना थी. स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को साधुवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version