चित्रहार के प्रबंधक गिरफ्तार

कार्रवाई . शराब की खाली बोतल के साथ डांस करना पड़ा महंगा खगड़ा मेला में शराबबंदी के नियम के उल्लंघन की सूचना पर पुलिस ने न्यू स्टार चित्रहार के प्रबंधक समेत छह लोगो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोग भाग निकले. किशनगंज : मद्य निषेध अभियान का उल्लंघन करने के आरोप में खगड़ा मेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 2:17 AM

कार्रवाई . शराब की खाली बोतल के साथ डांस करना पड़ा महंगा

खगड़ा मेला में शराबबंदी के नियम के उल्लंघन की सूचना पर पुलिस ने न्यू स्टार चित्रहार के प्रबंधक समेत छह लोगो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोग भाग निकले.
किशनगंज : मद्य निषेध अभियान का उल्लंघन करने के आरोप में खगड़ा मेला के न्यू स्टार चित्रहार बुगी उगी के मैनेजर समेत छह लोगों को हिरासत में लिया गया तथा दो भागने में कामयाब रहे. खगड़ा मेला में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के आवेदन पर आठ लोगों के खिलाफ सदर थाना में केस नंबर 89/17 के तहत मामला दर्ज़ कर सोमवार की देर रात पुलिस की टीम द्वारा खगड़ा मेला के न्यू स्टार चित्रहार में छापेमारी कर मालदा निवासी तथा चित्रहार के मैनेजर शेख जमालउद्दीन, धनबाद निवासी व एनाउंसर गुड्डू खान, रायगंज निवासी तथा नर्तक शबू झा, नर्तकी झुम्पा झा, नर्तकी मौसमी विश्वास एवं नर्तकी रीमा साहा को हिरासत में लिया गया़
वहीं छापेमारी के दौरान चित्रहार के मालिक रज्जाक तथा मैनेजर महबूब आलम मौके से फरार होने में कामयाब हो गया़ चित्रहार मेले में आने वाले लोगों का मनोरंजन करता है परंतु पुलिस को यह शिकायत मिली थी कि मनोरंजन के दौरान चित्रहार में शराब वाले गीतों पर कलाकार नाचते हैं, जिससे बिहार मद्य निषेध अभियान का उल्लंघन माना जा रहा है और लोगों में इस कार्यक्रम में दिखाये गये गीतों द्वारा गलत संदेश जा रहा है़ कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा शराब के गानों पर शराब के खाली बोतलों के साथ नृत्य करना भी लोगों में गलत संदेश पहुंचा सकता है़

Next Article

Exit mobile version