रंग-गुलाल व पिचकारी से सजा बाजार

टेढ़ागाछ : होली का त्योहार नजदीक है. प्रखंड छेत्र की दुकान व बाजारों में गुलाल रंग से सजे हैं. इन सब के बीच पिचकारियों की मांग बहुत है. इस वर्ष होली पर छोटा भीम व डोरेमोन की पिचकारी बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है. बाजार में होलसेल व खुदरा सभी दुकानों पर पिचकारी उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 5:45 AM

टेढ़ागाछ : होली का त्योहार नजदीक है. प्रखंड छेत्र की दुकान व बाजारों में गुलाल रंग से सजे हैं. इन सब के बीच पिचकारियों की मांग बहुत है. इस वर्ष होली पर छोटा भीम व डोरेमोन की पिचकारी बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है. बाजार में होलसेल व खुदरा सभी दुकानों पर पिचकारी उपलब्ध है. बाजार में 5 से ले कर 500 रुपये तक की पिचकारी मिल रही है.

होली पर इस बार बाजार में बच्चों को डोरेमॉन व छोटा भीम पिचकारियां बच्चों को खूब भा रही हैं. बाजार में एके 47 रायफल जैसी डिजायन वाली पिचकारी तो बिक ही रही है, मोदी पिचकारी, एंग्री बर्ड, बैंटेन, टॉम एंड जेरी, पावर-रेंजर बोतल पिचकारी, वोडाफोन, गणेश जी, जहाज, कार, वाटर गन भी खूब पसंद की जा रही हैं.
इस बार भी बाजार पर चाइनीज पिचकारी का दबदबा कायम है. होलिका दहन के लिए चौराहों व नुक्कड़ों पर होली के डांडे गाड़ दिये गये हैं. उत्साह-उमंग से सराबोर रहने वाले इस उत्सव के लिए अबीर-गुलाल, सिंथेटिक, केमिकल और हर्ब ल रंगों से बाजार सज गये हैं. अबीर गुलाल इस बार 10से 25 रुपये प्रति सौ ग्राम है. केमिकल व सिंथेटिक रंग शरीर को बदरंग कर देते हैं. थोड़ी सी सावधानियों केमिकल व सिंथेटिक रंगों के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version