profilePicture

29 बोतल शराब जब्त, चार गिरफ्तार

अररिया : गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने शराब के चार अवैध कारोबारियों को 29 बोतल विदेशी शराब को डिलिवरी पहुंचाने वाले एक ऑटो समेत जब्त किया. गुरुवार की देर शाम नगर थाना पुलिस को यह सफलता जीरो माइल से इस्लामनगर की ओर जा रहे एक ऑटो के जांच के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 9:18 AM
अररिया : गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने शराब के चार अवैध कारोबारियों को 29 बोतल विदेशी शराब को डिलिवरी पहुंचाने वाले एक ऑटो समेत जब्त किया. गुरुवार की देर शाम नगर थाना पुलिस को यह सफलता जीरो माइल से इस्लामनगर की ओर जा रहे एक ऑटो के जांच के क्रम में मिली. नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिसौना निवासी जुम्मन व इमरान पश्चिम बंगाल के पांजीपारा से शराब लाकर शराब के अवैध कारोबार में सक्रिय है. सूचना के आधार पर पुलिस लगातार इन आरोपियों की निगेहबानी में लगा हुआ था. गुरुवार को शराब की खेप के साथ जीरो माइल से ऑटो पर शराब लेकर ये इस्लामनगर की तरफ आ रहे थे.
घात लगाकर बैठे नगर थानाध्यक्ष के अलावा एसएसीएसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू, पुअनि पारितोश कुमार, टाइगर मोबाइल जवान मो खालिक, मासूम व बीएमपर जवानों ने ऑटो को रोक कर तलाशी ली तो ऑटो से पश्चिम बंगाल निर्मित रॉयल स्टैग के 29 बोतल बरामद किया गया. अवैध शराब ले जा रहे मो जुम्मन, मो इमरान, मो सरफराज व संतोष प्रधान उर्फ नेपाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नगर थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि बरामद किये गये शराब व ऑटो संख्या बीआर 11 एम 7569 को जब्त करते हुए मद्य निषेध कानून के तहत कांड संख्या 162/17 दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version