किशनगंज : कोचाधामन विधानसभा आदर्श विधानसभा बनने की ओर अग्रसर है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों के तहत एक निश्चय है कि सभी गांवों को कोर नेटवर्क के तहत ग्रामीण सड़कों का जाल बिछा कर उन्हें जोड़ा जायेगा. इसके तहत जो सड़क पारित हुए उसमें सबसे ज्यादा सड़के कोचाधामन विधानसभा की है़ मिली जानकारी के अनुसार कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में 265, किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में 90, ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में 100 तथा बहादुरंज विधानसभा क्षेत्र में
198 सड़के पारित हुई है़ इस सड़कों में इस वर्ष 25 प्रतिशत सड़कों पर काम करना है तथा आने वाले तीन सालों में बांकी सड़कों का निर्माण होगा़ इतनी बड़ी संख्या में सड़के निर्माण होने से क्षेत्र का कायाकल्प हो जायेगा़ इस बाबत जानकारी देते हुए विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए वह प्रयासरत है़