11 सूत्री मांगों को लेकर पंसस हुए एकजुट

किशनगंज : जिला पंसस, उपप्रमुख, प्रमुख संघ किशनगंज के द्वारा प्रदेश संघ के आह्वान पर सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. एक दिवसीय आयोजित धरना प्रदर्शन के माध्यम से पंचायत समिति से छीने गये अधिकार वापस देने के संबंध में जिलाधिकारी को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें संघ द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 1:10 AM

किशनगंज : जिला पंसस, उपप्रमुख, प्रमुख संघ किशनगंज के द्वारा प्रदेश संघ के आह्वान पर सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. एक दिवसीय आयोजित धरना प्रदर्शन के माध्यम से पंचायत समिति से छीने गये अधिकार वापस देने के संबंध में जिलाधिकारी को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.

जिसमें संघ द्वारा यह मांग की गयी है कि श्रम दिवस पूरा करने एवं एक पंचायत को दूसरे पंचायतों से जोड़ने के लिए पूर्व की तरह ग्राम पंचायत के समान पंचायत समितियों को भी मनरेगा का कार्यान्वयन एजेंसी बनायी जाये, पांचवी वित आयोग मद में पंचायत चुनाव 2001 के शुरू की तरह पंचायत समितियों को 30 प्रतिशत राशि दी जाये, 14वीं वित आयोग मद से पंचायत चुनाव 2001 के शुरू की तरह 30 प्रतिशत राशि पंचायत समितियों को केंद्र सरकार से दिलायी जाये,

पुन: ग्राम पंचायत के मुखिया के समान पंचायत समिति की राशि का कार्यान्वयन प्रमुख एवं कार्यपालक पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से करने का अधिकार दिया जाये, त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को उनके पद के अनुरूप सांसद एवं विधायक के समान वेतन, भत्ता एवं पेशन की सुविधाएं दी जाये, पंचायत समिति के प्रमुख तथा उपप्रमुख को वाहन एवं अंगरक्षक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि सुचारू रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके़ पंचायत समिति के सदस्यों कोे भी जन वितरण प्रणाली की दुकान जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की अनुशंसा एवं कार्यान्वयन में भागीदार बनाया जाये, प्रखंड स्तर के किसी भी पदाधिकारी एवं कर्मियों का वेतन भुगतान के बावत अनुपस्थिति विवरण पर अवकाश लेने के लिए प्रमुखों का अनुमोदन लेना सुनिश्चित करवाया जाये, पंचायत विकास में विधान परिषद सदस्य के लिए होने वाली चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों को ही उम्मीदवार बनने का प्रावधान किया जाये, नियोजन इकाई अनुसार प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा समिति के अध्यक्ष वार्ड सदस्य और मध्य विद्यालय की शिक्षा समिति का अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य को बनाया जाये तथा प्रखंड अंतर्गत किसी भी विभाग की संचिका का निष्पादन प्रमुखों के अनुमोदनोपरांत सुनिश्चित करवाया जाये़ इस एक दिवसीय आयोजित धरना के दौरान प्रखंड प्रमुख, जिला अध्यक्ष पाकिजा ए जमा, समेत असलम रजा, विकास दास, चंदन पासवान, मंजर आलम, मुबारक हुसैन, अंजर आलम, मो बबलू आलम, नगेंद्र कुमार सिह, प्रवेज आलम, आफिक आलम, हबीबुर्रहमान, गुलाम मयुद्दीन, सुनील हेंब्रम, मंटू एवं अन्य प्रमुख प्रतिनिधि व पंचायत समिति मौजूद रहे़

Next Article

Exit mobile version