बिहार दिवस के मौके पर सद‍भावना दौड़ 22 को

किशनगंज : बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को जिले वासी सद्भावना दौड लगायेंगे़ इस दिन प्रात: साढ़े सात बजे स्थानीय ऐतिहासिक रूईधासा मैदान में शहर के लोग इकट्ठा होंगे और यहां से शहर के हृदय स्थली गांधी चौक तक दौर लगायेंगे़ जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बिहार दिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 1:11 AM

किशनगंज : बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को जिले वासी सद्भावना दौड लगायेंगे़ इस दिन प्रात: साढ़े सात बजे स्थानीय ऐतिहासिक रूईधासा मैदान में शहर के लोग इकट्ठा होंगे

और यहां से शहर के हृदय स्थली गांधी चौक तक दौर लगायेंगे़ जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय में स्कूलों के बच्चे अपने अपने स्कूलों से प्रात: 8 बजे प्रभात फेरी निकालेंगे और वे लोग गांधी चौक पहुंचेंगे़ साढ़े आठ बजे कैलटैक्स चौक से शहीद असफाक उल्ला खान स्टेडियम खगड़ा तक उच्च विद्यालय के बालक बालिकाओं का साइकिल रेस का आयोजन होगा़ उन्होंने बताया कि आज खगउ़ा स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें 100 मीटर दौड़ कबड्डी एवं बॉलीबॉल प्रतियोगिता शामिल है़

तीनों प्रतियोगिता में बिजली प्रतिभागी व टीम को बिहार दिवस के दिन मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान सम्मानित किया जायेगा़ मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम में कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान होंगे़ खगड़ा स्टेडियम में विभिन्न विभागों के स्टॉल एवं कृषि मेला का आयोजन किया जायेगा़ इसके अलावे संध्या काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version