कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा

किशनगंज : स्थानीय ऋषि भवन में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का सोमवार को शुभारंभ हुआ.सुबह शहर के गायत्री मंदिर पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना करने के बाद महिलाएं सिर पर कलश के साथ ऋषि भवन स्थित कथा स्थल पर पहुंची. श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन नगर की महिलाओं ने कथा वाचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 1:11 AM

किशनगंज : स्थानीय ऋषि भवन में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का सोमवार को शुभारंभ हुआ.सुबह शहर के गायत्री मंदिर पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना करने के बाद महिलाएं सिर पर कलश के साथ ऋषि भवन स्थित कथा स्थल पर पहुंची.

श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन नगर की महिलाओं ने कथा वाचक पंडित श्री मालीराम जी शास्त्री की अगुवाई में पीतवस्त्रधारी महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भव्य शोभा यात्रा गायत्री माता मंदिर से निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची. विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद कथा वाचक ने भागवत कथा के महत्ता पर प्रकाश डाला.

कलश यात्रा में पंडित वृजमोहन व्यास, बजरंग लाल पारिक, राजकुमार शर्मा, शंकर शर्मा, पप्पू शर्मा, गौरी शंकर अग्रवाल, निरंजन शर्मा, नरेंद्र शर्मा, अनिल आर्या, दिलीप तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version