हवा व बारिश ने लौटाई गुलाबी ठंड

कोचाधामन : पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी बिहार, पश्चिम बंगाल से ओडिशा होते हुए तमिलनाडु तक गई ट्रफ लाइन के कारण सोमवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे झमाझम बारिश हुई. इसके साथ ही तेज पुरवा हवाएं भी चलीं. बारिश और तेज हवा के कारण शाम से ही मौसम थोड़ा सर्द हो गया. इधर, सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 1:13 AM

कोचाधामन : पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी बिहार, पश्चिम बंगाल से ओडिशा होते हुए तमिलनाडु तक गई ट्रफ लाइन के कारण सोमवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे झमाझम बारिश हुई.

इसके साथ ही तेज पुरवा हवाएं भी चलीं. बारिश और तेज हवा के कारण शाम से ही मौसम थोड़ा सर्द हो गया. इधर, सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 17.5 डिग्री रहा.
मौसम में अचानक बदलाव से हुई बारिश
मौसम में अचानक बदलाव आ गया है. रविवार को जगहों पर आकाश में घने काले बादल छा गए. कई जगहों पर छिटपुट बारिश भी हुई. जिले के सभी प्रखंडों में भी आकाश में दोपहर को घने काले बादल छा गए तथा हल्की व मध्यम बारिश हुई. मौसम में हुए इस अचानक बदलाव से तापमान में भी कमी आई. मौसम में बदलाव से जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है.
आंधी में गुल रही शहर की बत्ती
आंधी-पानी के साथ ही बिजली चमकने से किशनगंज ग्रिड की ट्रांसमिशन लाइन का जंफर खराब हो गया.
इसके सोमवार को चार बजे बाद करीब तीन घंटे तक बिजली गुल रही. ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति नहीं की जा सकती थी. इसके साथ ही कई घंटे तक बहादुरगंज, कोचाधामन, दिघलबैंक, पोठिया प्रखंड में पावर बंद रखा गया.

Next Article

Exit mobile version