नाबालिग के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज

पंचायती कर रफा-दफा करने का प्रयास विफल बहादुरगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के चीकाबाड़ी पंचायत अंतर्गत लोहियाकांदर गांव में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है़ जहां बहादुरगंज पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए किशनगंज भेज दिया है़ मिली सूचना के अनुसार 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 5:46 AM

पंचायती कर रफा-दफा करने का प्रयास विफल

बहादुरगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के चीकाबाड़ी पंचायत अंतर्गत लोहियाकांदर गांव में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है़ जहां बहादुरगंज पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए किशनगंज भेज दिया है़ मिली सूचना के अनुसार 16 वर्षीय पीड़िता अपने सगे संबंधी महिला व सहेलियों के साथ बीते 16 मार्च को ही जलसा कार्यक्रम से घर वापस लौट रही थी़ जहां टेंपो के साथ इंतजारत चकंदरा देशियाटोली निवासी शहनवाज उर्फ साजन ने चालाकी से सबों को टेंपो पर बैठा कर उसके घर पहुंचा दिया. रात्रि में पीड़िता के घर ही रूक गया़
इस बीच रात्रि में शहनवाज ने मौके का फायदा उठा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया़ पीड़िता की तरफ से पुलिस को दिये गये आवेदन में अंकित है कि इस मामले को ले सामाजिक पंचायती भी हुई़ जहां आरोपित के पिता खालिद आलम एवं उसके दो भाई मुश्ताक आलम व इजहार आलम भी मौजूद थे़ पंचायती के दौरान ही आरोपित वहां से भगा निकला. पुलिस सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार केस संख्या 73/17 में पीड़िता की शिकायत के आधार पर 457, 376 आईपीसी एवं पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत आरोपित सहित उसके पिता व दो भाईयों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है़

Next Article

Exit mobile version