परिवहन विभाग राजस्व वसूली में लक्ष्य से काफी दूर
परिवहन वर्ष 2016-17 में निर्धारित लक्ष्य भी प्राप्त नहीं कर पाया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]
परिवहन वर्ष 2016-17 में निर्धारित लक्ष्य भी प्राप्त नहीं कर पाया.
किशनगंज : राजस्व संग्रहण के मामले में पूरे राज्य में अव्वल रहने वाला जिला परिवहन विभाग वित्तीय वर्ष 2016-17 में निर्धारित लक्ष्य भी प्राप्त नहीं कर पाया. वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब मात्र पांच दिन शेष बचे हुए है़ आंतरिक राजस्व संग्रहण प्रतिवेदन के अनुसार फरवरी माह तक जिला परिवहन विभाग ने वार्षिक लक्ष्य का 48.02 फीसदी ही राजस्व संग्रह कर पाया है़ जिले का कुल वार्षिक लक्ष्य 2917 लाख है, जबकि इस माह तक मात्र 1400.82 लाख रुपये ही वसूली हो सकी है़ जिले में तैनात परिवहन विभाग के अधिकारियों के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध फरवरी माह तक किये गये राजस्व संग्रह के प्रतिशत पर गौर करें तो जिला परिवहन पदाधिकारी 57.04 प्रतिशत, प्रवर्तन पदाधिकारी 30.20 प्रतिशत और मोटर यान कुमार विवेक मात्र 28.04 प्रतिशत भी राजस्व संग्रह किया है़
फरवरी माह तक डीटीओ को लक्ष्य के अनुसार 1820 लाख प्रवर्तन पदाधिकारी को 468 लाख एवं एमवीआइ को 328 लाख रुपये वसूली हो जाना चाहिए था परंतु फरवरी माह तक तीनों पदाधिकारियों के क्रमश: 1131.68, 168.20, 100.94 लाख रुपये ही वसूली की जा सकी है़ अब सबसे अहम सवाल है कि परिवहन विभाग राजस्व संग्रह में आखिरकार क्यों फिसड्डी हो गया है़ सड़क पर न तो वाहनों की संख्या में कमी आयी है न तो सरकार ने परिवहन टैक्स या जुर्माने में कमी किया है़ एनएच31 पर चलने वाले भारी वाहनों (ट्रकों) को देख कर ऐसा भी नहीं लगता कि ट्रक मालिक ओवर लोड के बजाय अंडर लोड गाड़ी का परिचालन करवा रहे है़ राजस्व संग्रह में फिसड्डी होने का मूल वजह है अधिकारी सरकार की तिजोरी भरने के बजाय अपनी तिजोरी भरने में लगे है़