किशनगंज : मोतीहारा हाट किशनगंज के पास अनियंत्रित मारुति स्वीफ्ट संख्या बीआर38एम 4581 और एक बाइक में टक्कर की वजह से तीस वर्षीय मो बबलू बुरी तरह घायल हो गया़ मोतीहारा इस्लामपुर किशनगंज के निवासी मो जाहिर के पुत्र मो बबलू बाइक से आ रहे थे़
उसी वक्त नवोदय विद्यालय की ओर जा रही मारुति स्वीफ्ट से टक्कर हो जोन से बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया़
वहीं कार चालक अररिया निवासी मो शहवाज ने बताया कि अपने वाहन मालिक के छोटे भाई को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने नवोदय विद्यालय ले जा रहा था़ उसी वक्त बाइक चालक अपना संतुलन खो दिया और मेरे कार से आ कर टकरा गया़ टक्कर में बाइक चालक मो बबलू को सर पर काफी चोट आयी है तथा अन्य अंगों में अंदरूनी चोट आयी है़
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बबलू को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया.