कार्य समिति में उपाध्यक्ष के पदों पर पुराने 28 उपाध्यक्षों के साथ कुछ नये इच्छुक लोगों को आसीन किया गया
Advertisement
जिला शतरंज संघ की 22वीं कार्यसमिति गठित
कार्य समिति में उपाध्यक्ष के पदों पर पुराने 28 उपाध्यक्षों के साथ कुछ नये इच्छुक लोगों को आसीन किया गया किशनगंज : जिले के शतरंज खिलाड़ियों के हित में वर्ष 1996 में स्थापित जिला शतरंज संघ की 22वीं नयी कार्यसमिति का गठन समाहरणालय के सभागार में संपन्न हो गया. जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित […]
किशनगंज : जिले के शतरंज खिलाड़ियों के हित में वर्ष 1996 में स्थापित जिला शतरंज संघ की 22वीं नयी कार्यसमिति का गठन समाहरणालय के सभागार में संपन्न हो गया. जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने की. स्थापना वर्ष से ही इस संस्था के महासचिव का कार्यभार संभालते हुए रूईधासा निवासी शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि विगत वित्तीय वर्ष में करीब 5 लाख रुपये खर्च कर कुल 113 शतरंज खेलों के नि:शुल्क कार्यक्रम संपन्न करवाये जा चुके हैं.
यह राशि इस संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने मिल कर संघ को स्वैच्छिक रूप से प्रदान की थी. वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए भी इतने कार्यक्रमों को करवाने की कार्य योजना पारित की गयी. उन्हें संपन्न करवाने हेतु इस वर्ष के नयी कार्य समिति में उपाध्यक्ष के पदों पर पुराने 28 उपाध्यक्षों के साथ कुछ नये इच्छुक लोगों को इन पदों पर आसीन कर सम्मानित किया गया. जिसमें अविनाश अग्रवाल, बिंदु शेखर लाहोटी, नारायण साहा, डाॅ अतुल वैद, मो अंसार आलम, डाॅ नवाज हसन, कमलिका चक्रवर्ती, डाॅ शैलेंद्र, केशव मजुमदार, धीरज जैन, मुन्ववर आलम, मो सादिक अनवर, विकास कुमार गणेश एवं राकेश कुमार चौधरी शामिल है. पुराने पदाधिकारियों में प्रमुखत: डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल, आंची देवी जैन, युगल किशोर तोषणीवाल, मनीष कुमार वरीय उपसमाहर्ता, कमल मित्तल, उदाय शंकर दूबे, मनीष जालान, मनोज गट्टानी, डाॅ एम आलम, विमल मित्तल, सिफा सैयद हफीज, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, बजरंग लाल भुतड़ा, मो हबीबुर्रहमान, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, उमेश अग्रवाल, रवि राय, एके जुलियान, धीरज जैन, आलोक कुमार, डा शेखर जालान, मंजू देवी, सुनील कमार अग्रवाल, डा एमएम हैदर, सुभाष चंद्र घोष, अपूर्व कुंडू, मो कमरूज्जमा, धीरज जैन, अमोद कुमार साह, संजय कुमार सुराणा, बापी चंद्र बणिक, निरोज खान, अभिषेक कुमार, सुनिती चक्रवर्ती, उषा शरण, मंजू झा, रंजू झा, सुनीता अग्रवाल, रूबी दत्ता, आरती दत्ता, अमृता, प्रत्युष कुमार, अनंत मित्तल, गुनगुन दास एवं कुछ अन्य अपने अपने पदों पर बने रहे. वर्तमान कार्य समिति में महासचिव के सहायक के रूप में सुबेंदु चक्रवर्ती, मो राजा, सुधांशु सरकार, संपा सरकार, मो शहजादा, तथिर फातमा, मुकेश कुमार एवं रोहन कुमार को भी शामिल किया गया. संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में चेस इन स्कूल योजना को अपने अपने विद्यालयों में संचालित करवाने हेतु संबंधित 17 विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ साथ जिले के प्रमुख बाल खिलाड़ियों को भी उनके उपलब्धियों के लिए जिला पदाधिकारी सह संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित के द्वारा सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement