13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग पूरी होने तक जारी रहेगी यह हड़ताल

जिले की सेविका व सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी. किशनगंज : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में जिले की सेविका और सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताली सेविकाओं ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सामने टाउन हॉल के मुख्य द्वार पर धरना -प्रदर्शन के दौरान सेविकाएं केद्र और बिहार […]

जिले की सेविका व सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी.

किशनगंज : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में जिले की सेविका और सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताली सेविकाओं ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सामने टाउन हॉल के मुख्य द्वार पर धरना -प्रदर्शन के दौरान सेविकाएं केद्र और बिहार सरकार के खिलाफ नारे लगा रही थी. वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार महिला सशक्तीकरण करने तथा उन्हें बढवा देने की बात कहती है, वहीं दूसरी तरफ अपना हक मांगने पर लाठीचार्ज कराती है. वक्ताओं ने कहा कि हम चुप बैठने वालों में से नहीं है. ईट से ईंट बजा देगें सरकार की कुर्सी गिरा देंगे.
धरना पर बैठी सेविकाओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती आंगनबाड़ी केद्रों पर ताला लटका रहेगा. इस मौके पर मौके पर जिलाध्यक्ष माहेरून, प्रखंड अध्यक्ष सुरैया बेगम, प्रखंड सचिव मेहनाज बेगम, निर्मला देवी, खुरसेदा बेगम, सुशीला देवी, रूखसाना बेगम, शहनाज बेगम, चंद्रेला मिंज, त्रिपति देवी, उमा सिंह, रविस्ता बेगम, साहेबा बेगम, अंजुम खातुन, राबिना आजमी, रूकैया खातुन, कुमारी पूनम, निभा कुमारी आिद मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें