बाबू अब कैसी होगी भांजी की शादी, सब अरमान हुए खाक
दिघलबैंक : सतकौआ पंचायत के कुतवाभीट्ठा गांव में लगी भीषण अगलगी से वहां के पीडि़त परिवारों के पास कुछ नहीं बचा़ किसी के सपने तो किसी के जीवन भर की कमाई, सभी एक क्षण में जलकर राख हो गया़ पीड़ित यासीम आलम के घर शादी थी़ 16 अप्रैल को उसकी भांजी की शादी होने वाला […]
दिघलबैंक : सतकौआ पंचायत के कुतवाभीट्ठा गांव में लगी भीषण अगलगी से वहां के पीडि़त परिवारों के पास कुछ नहीं बचा़ किसी के सपने तो किसी के जीवन भर की कमाई, सभी एक क्षण में जलकर राख हो गया़ पीड़ित यासीम आलम के घर शादी थी़ 16 अप्रैल को उसकी भांजी की शादी होने वाला है़
यासीम बताते है कि शादी में देने के लिए सभी सामान की खरीदारी कर घर में रखे थे़ साथ ही करीब बीस हजार नकद राशि भी घर में ही था़ वह उस समय स्नान करने के लिए गया हुआ था कि आग लग गयी़ आग बुझाने की कोशिश में उस अपना घर का सामान भी नहीं निकाल पाया और विकराल रूप लिये आग को देखते ही देखते उसके घर को जला कर राख कर दिया़ यह बात बताये यासीम के आंखों से आंसू रूक नहीं रहे थे़ वह बताया कि वह स्नान करने गया था़
इसलिए वह सिर्फ एक लूंगी ही पहना हुआ था़ वहीं लूंगी ही बचा सभी सामान, कपड़ा, अनाज, शादी में दान का सामान सभी जलकर राख हो गया़ उसको पहनने के लिए भी कोई कपड़ा नहीं बचा़ वह अब इस बात से ज्यादा परेशान है कि उसकी भांजी की शादी कैसे होगी़
आये दिन हो रही आग लगने की घटना से बचने के लिए प्रभात खबर की अपील.
तेज हवा चलने से पहले(सुबह09 बजे तक) हर हाल भोजन बना लें और चूल्हे को बुझा दें.
रसोईघर के समीप प्रयाप्त मात्रा में पानी का भंडार जमा रखें.
शाम को हवा शांत होने के उपरांत ही चूल्हे जलाएं.
खाना बनाने के दरम्यान सूती कपड़ा ही पहनें.
किसी अनहोनी की स्थिति में नजदीकी थाना,प्रखंड,अंचल कार्यालय और जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें.
न रहने को छत और न खाने को बचा भोजन