फुल्लीडुमर के नगरडीह गांव की घटना

इलाज के लिए ले जाया गया मायागंज अस्पताल चिकित्सकों ने किया मृत घोषित फुल्लीडुमर : थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव में बुधवार को गांव के वर्चस्व की लड़ाई में एक चौकीदार के पुत्र की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी. फुल्लीडुमर थाना के नगरडीह गांव निवासी चौकीदार दीपनारायण पासवान के छोटे पुत्र 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 6:42 AM

इलाज के लिए ले जाया गया मायागंज अस्पताल

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
फुल्लीडुमर : थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव में बुधवार को गांव के वर्चस्व की लड़ाई में एक चौकीदार के पुत्र की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी. फुल्लीडुमर थाना के नगरडीह गांव निवासी चौकीदार दीपनारायण पासवान के छोटे पुत्र 15 वर्षीय गिरिधारी पासवान को गांव से सटे झाझा बांध पुल के नीचे दोपहर में अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने देखा कि चौकीदार का पुत्र खून से लथपथ गिरा पड़ा है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी.
वर्चस्व की लड़ाई…
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे पिता दीपनारायण पासवान, बड़े भाई रवि कुमार पासवान, मां कुशमी देवी सहित अन्य परिजन आनन-फानन में जख्मी गिरिधारी को पहले अपने घर ले आये. जहां से घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के बाद इलाज के लिए उसे सीधे भागलपुर मायागंज ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के बड़े भाई ने मौत हो जाने की सूचना दूरभाष पर परिजनों को दी. उधर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि अभी तक थाने में कोई लिखित बयान नहीं दिया गया है. मायागंज अस्पताल में ही पुलिस के समक्ष मृतक के परिजनों ने अपना बयान दर्ज कराया है. इधर घटना के बाद मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की मां व भाभी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बदहवास हुए पिता
मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी के बाहर मृतक के चौकीदार पिता बदहवास हो गये. चिल्ला-चिल्लाकर वे अपने बेटे की हत्यारोपितों के नाम भी बता रहे थे. इस दौरान दीपनारायण बोल रहा था कि बेटे के हत्यारोपितों को वह छोड़ेगा नहीं. इस दौरान वे कई बार बेहोश हुए.

Next Article

Exit mobile version